लखनऊ

अंबेडकरनगर में थानाध्यक्ष ने थाने में बने आवास में फांसी लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में तैनात एक थानाध्यक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष के फांसी लगाने की खबर से जिले और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

लखनऊFeb 26, 2020 / 11:47 am

Mahendra Pratap

अंबेडकरनगर में थानाध्यक्ष ने थाने में बने आवास में फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में तैनात एक थानाध्यक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष के फांसी लगाने की खबर से जिले और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, जैतपुर थाने के थानाध्यक्ष बब्बू लाल मिश्रा ने बुधवार सुबह करीब चार बजे थाना परिसर में बने आवास में फांसी लगा ली। फांसी लगाने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी तब हुईं जब जिले की एसओजी टीम के जवान किसी अपराधी के घर दबिश देने के लिए प्रभारी निरीक्षक बब्बू मिश्रा को कई बार फोन किया मगर जवाब नहींं म‍िलने पर टीम के जवान खुद उनके आवास पहुंच गए। सिपाहियों ने बताया ने क‍ि मंगलवार को रोज की तरह आधी रात को गश्त के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए थे। प्रकरण को लेकर एसपी समेत पुलिस के अन्य अफसर मौके पर पहुंच तफ्तीश में लगे हैं। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बब्बू लाल मिश्रा गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना इलाके के अकौनी पूरेखेत के रहने वाले थे। बब्बू लाल मिश्रा के फांसी लगाने की खबर जैसे ही विभाग के अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बब्बू लाल मिश्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Home / Lucknow / अंबेडकरनगर में थानाध्यक्ष ने थाने में बने आवास में फांसी लगाकर दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.