'तेज आवाज हुई और फिर बस चीखें सुनाई दीं' चश्मदीद जिन्होंने लखनऊ की बिल्डिंग को गिरते देखा
लखनऊPublished: Jan 25, 2023 10:56:36 am
अनुजा कहती हैं- एक तेज आवाज के बाद हम बाहर आए और इससे पहले कि कुछ समझ आता, पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो चुकी थी।
लखनऊ के हजरतगंज में मंगलवार शाम को पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट अचानक गिर पड़ा। जिसके बाद करीब 14 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। हादसे को देखने वालों के लिए ये किसी बुरे ख्वाब जैसा है। हादसे के वक्त बिल्डिंग के आसपास मौजूद लोगों ने बताया है कि किस तरह से इमारत गिरी।