scriptलखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन ने वित्त मंत्री से एयरपोर्ट पर की मुलाकात | Lucknow Chikankari Association met Finance Minister at airport | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन ने वित्त मंत्री से एयरपोर्ट पर की मुलाकात

जीएसटी के सरलीकरण से चिकन व्यवसाय मे लगे लाखो लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।

लखनऊSep 17, 2021 / 08:16 pm

Ritesh Singh

लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन ने वित्त मंत्री से एयरपोर्ट पर की मुलाकात

लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन ने वित्त मंत्री से एयरपोर्ट पर की मुलाकात

लखनऊ,सभी जानते है की कोरॉना काल में चिकन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और लाखो चिकन कारीगर बेरोजगार हो गए हैं। आज लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अजय खन्ना (मीडिया प्रभारी) के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे अमौसी एयरपोर्ट पर वित्तमंत्री, भारत सरकार, निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात कर जीएसटी कानून में सरलीकरण मांग की।
इसे भी पढ़े: Tobacco Products:जीएसटी काउंसिल से बोले अर्थशास्त्रिय तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाइए

इस मौके पर अजय खन्ना ने वित्तमंत्री से चिकन व्यवसाय में जीएसटी के कारण आ रही परेशानियों के बारे में बातया। एसोसिएशन के सदस्यों ने वित्तमंत्री सीतारमण से बताया कि लखनऊ के चिकन व्यवसाय में लाखो लोगो को रोज़गार मिला हुआ है और चिकन व्यवसाय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ- साथ लखनऊ की एक अलग पहचान बनाई है। अजय खन्ना ने कहा की जीएसटी के सरलीकरण से चिकन व्यवसाय मे लगे लाखो लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x848s4p
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो