scriptलोकभवन के सामने पहले बच्चों को मिट्टी के तेल से भिगोया फिर खुद पर डाला और आग लगा दी, पुलिस की मुस्तैदी से बचा हादसा | Lucknow children Kerosene Myself fire police alert Self immolation Sav | Patrika News

लोकभवन के सामने पहले बच्चों को मिट्टी के तेल से भिगोया फिर खुद पर डाला और आग लगा दी, पुलिस की मुस्तैदी से बचा हादसा

locationलखनऊPublished: Oct 19, 2020 02:00:36 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लोकभवन के सामने एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की।

लोकभवन के सामने पहले बच्चों को मिट्टी के तेल से भिगोया फिर खुद पर डाला और आग लगा दी, पुलिस की मुस्तैदी से बचा हादसा

लोकभवन के सामने पहले बच्चों को मिट्टी के तेल से भिगोया फिर खुद पर डाला और आग लगा दी, पुलिस की मुस्तैदी से बचा हादसा

लखनऊ. महाराजगंज जिले से आई महिला के आत्मदाह को अभी सिर्फ एक हफ्ता ही बीता होगा कि आज फिर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लोकभवन के सामने एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की। परिवार ने अपने 10 और 12 साल के बच्चों पर पहले मिट्टी का तेल डाला फिर खुद को गीला किया। और उसके बाद आग लगाने की कोशिश की। पर लखनऊ पुलिस की मुस्तैदी से आत्मदाह का हादसा होते होते बच गया। हजरतगंज पुलिस ने परिवार को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस दुकान के विवाद में उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। दबंग उन्हें परेशान कर रहे हैं लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं जा रही है। आत्मदाह करने वालों में सलीम (10 वर्ष) और अजीज (12 वर्ष) नाम के दो बच्चे भी थे। परिवार बाराबंकी का रहने वाला है और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है।
एक सप्ताह पहले एक महिला ने लोकभवन के पास ही भाजपा कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लिया था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामले में कई गिरफ्तारियां की गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो