लखनऊ में बीच सड़क युवकों ने पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल
लखनऊPublished: Oct 27, 2022 06:39:11 pm
लखनऊ में यूपी पुलिस के सिपाही की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 युवकों ने यूपी पुलिस के एक जवान की पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया गया है। घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का है। इसमें सड़क पर चार लोग मिलकर हंगामा कर रहे थे। यूपी पुलिस का एक सिपाही इन लोगों के बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचा।