लखनऊ

गाजियाबाद में बनेगा पहला डिटेंशन सेंटर, नाराज मायावती ने कहा, सरकार की दलित-विरोधी कार्यशैली का एक और प्रमाण

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर में पहले डिटेंशन सेंटर को मंजूरी दी है।

लखनऊSep 17, 2020 / 06:34 pm

Mahendra Pratap

गाजियाबाद में बनेगा पहला डिटेंशन सेंटर, नाराज मायावती ने कहा, सरकार की दलित-विरोधी कार्यशैली का एक और प्रमाण

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर में पहले डिटेंशन सेंटर को मंजूरी दी है। यह डिटेंशन सेंटर गाजियाबाद में बनेगा। इस पहले डिटेंशन सेंटर को गाजियाबाद में समाज कल्याण विभाग बनाएगा। यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, केंद्र के आदेश के बाद इस डिटेंशन सेंटर को मंजूरी दी गई है। इस डिटेंशन सेंटर विदेशी कैदी जो भारतीय जेलों में सजा काट चुके हैं और जिन्हें अपने देश भेजने में वक्त लग रहा है उनके लिए यह डिटेंशन सेंटर होगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि जब तक विदेशी लोग अपने देश भेजे नहीं जाते तब तक समाज कल्याण विभाग के तहत इस सेंटर में रखे जाएंगे।
इस डिटेंशन सेंटर के बनाने से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, यह सरकार की दलित-विरोधी कार्यशैली का एक और प्रमाण। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, गाजियाबाद में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित बहुमंजिला डा. अम्बेडकर एससी/एसटी छात्र हास्टल को ’अवैध विदेशियों’ के लिए यूपी के पहले डिटेन्शन सेन्टर के रूप में कनवर्ट करना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। यह सरकार की दलित-विरोधी कार्यशैली का एक और प्रमाण। सरकार इसे वापस ले बीएसपी की यह माँग।

Home / Lucknow / गाजियाबाद में बनेगा पहला डिटेंशन सेंटर, नाराज मायावती ने कहा, सरकार की दलित-विरोधी कार्यशैली का एक और प्रमाण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.