scriptसीएम योगी के टी-3 का कमाल, यूपी में घटे कोरोनावायरस केस | Lucknow CM Yogi T-3 amazing UP coronavirus case decreased June month | Patrika News

सीएम योगी के टी-3 का कमाल, यूपी में घटे कोरोनावायरस केस

locationलखनऊPublished: Jun 15, 2021 12:01:09 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

UP coronavirus update – पूरे यूपी में कुल 17.02 लाख लोग कोरोनावायरस की चंगुल फंसे – 16.72 लाख कोराना रोगी हुए ठीक – प्रदेश में कोरोना के कुल 8,111 एक्टिव मामले, 4,849 होम आइसोलेशन में

coronavirus.jpg

Corona vaccine

लखनऊ. CM Yogi T-3 amazing सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मंत्र से यूपी में कोविड-19 की रफ्तार थम गई है। इस वक्त सभी जिलों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट एक फीसद के नीचे पहुंच गया है। जून में अब तक 14 दिनों में संक्रमण दर औसतन 0.3 प्रतिशत है। प्रदेश के 75 में से 68 जिलों में नए केसों की संख्या इकाई अंकों में सिकुड़ गई। सिर्फ सात जिले ऐसे हैं, जहां दहाई अंकों में नए केस दर्ज किए गए। दहाई में भी अधिकतम 23 नए मामले लखनऊ में मिले।
यूपी के जिलों में बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज सेब, नर्वस सिस्टम के लिए खतरनाक

339 नए कोरोना वायरस रोगी मिले :- अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, सोमवार को प्रदेश में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 339 नए कोरोना वायरस रोगी मिले। यानी पिछले 24 घंटे का पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत ही रहा। अप्रैल 2021 में जब कोरोना पीक पर था तब प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 18 प्रतिशत था।
पूरे सूबे में अब तक कुल 21,858 लोगों की मौत :- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक पूरे यूपी में कुल 17.02 लाख लोग कोरोनावायरस की चंगुल फंस चुके हैं। इसमें से 16.72 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 74 और मरीजों की मौत हुई। पूरे सूबे में कोरोना से कुल 21,858 लोगों ने जान गंवाई है। अब एक्टिव केस घटकर 8,111 रह गए हैं। यूपी में कुल 5.36 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
यूपी में कुल 8,111 एक्टिव केस :- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस वक्त प्रदेश में कोरोना के कुल 8,111 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 4,849 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 42 जिलों में कोरोना के 100 से भी कम मरीज हैं, वहीं इसमें से 18 जिलों में अब 50 से भी कम रोगी हैं। सिर्फ दो जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के 300 से ज्यादा मरीज हैं। लखनऊ में सर्वाधिक 441 और आजमगढ़ में 312 रोगी हैं।
कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिले:-
जिले नए मामले स्वस्थ
लखनऊ 23 36
मेरठ 17 19
मुजफ्फरनगर 15 43
सुलतानपुर 15 7
मिर्जापुर 13 2
मुरादाबाद 0 7
शामली 10 49
लखीमपुर खीरी 9 20
झांसी 9 3
कानपुर नगर 8 27

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो