लखनऊ के राजाजीपुरम में रहने वाले ज्योतिषाचार्य अजय श्रीवास्तव के अनुसार चैत्र नवरात्रि 2020 25 मार्च से शुरू होगी, और नवमी तिथि 02 अप्रैल को मनाई जाएगी। दशमी 03 अप्रैल को होगी और इसी दिन नवरात्रि का पारण भी होगा।
अजय श्रीवास्तव बताते हैं कि बुधवार को घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11.35 बजे से 12.28 बजे तक है। घट स्थापना के बाद मां की पूजा के बाद, अगर रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करेंगे तो इस वक्त सभी विपत्ति को भगवान श्रीराम हर लेंगे। इस वक्त सबसे बड़ी विपत्ति कोरोना वायरस की दहशत है। जिससे पूरा प्रदेश अपने को बचाने के सभी उपाय कर रहा है।
अजय श्रीवास्तव बताते हैं कि कोरोना वायरस से बचाने के एक उपाय यह भी है। इस वक्त वासंतिक नवरात्रि भी शुरू हो रहा है। ऐसा शुभ समय आने में अभी वक्त लगेगा। अपने को बचाने का एक उपाय ये करके देख सकते हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ सुबह या शाम को हिन्दी या संस्कृत में सात, नौ या 11 बार करें। इसमें शरीर की सभी अंगों की सुरक्षा के लिए भगवान श्रीराम का स्मरण कर उनसे प्रार्थना की जाती है। संकट काल में यह शरीर की सुरक्षा करने का बेहद उपयोगी कवच है।
श्रीवास्तव बताते हैं कि रामरक्षा स्तोत्र में कुल 38 मंत्र हैं। इन्हें पढ़ने में मोत्र 15 मिनट से अधिके नहीं लगेगा। इसके बाद रामस्तुति कर भगवान राम और मां का आशीर्वाद लें। ऐसा पूरे नौ दिन तक श्रद्धापूर्वक करें। निश्चित लाभ मिलेगा।