scriptकोरोना वायरस पर इन बड़े नेताओं के अजब गजब बयान, उलेमा भी किसी से कम नहीं | Lucknow Coronavirus Big leaders Amazing Statement Sadhvi Prachi | Patrika News

कोरोना वायरस पर इन बड़े नेताओं के अजब गजब बयान, उलेमा भी किसी से कम नहीं

locationलखनऊPublished: Mar 17, 2020 05:15:57 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

प्रदेश में जहां हर तरफ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनका पूरा अमला और जनता मुकाबला कर रही है वहीं राजनीतिक पार्टियां कोरोना वायरस की गंभीरता को नकारते हुए एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इसमें विपक्ष के ही लोग शामिल हों सत्ताधारी पार्टी के बड़े और दिग्गज नेता भी किसी से कम नहीं नजर आ रहे हैं। बयानों की एक बानगी देखिए।

कोरोना वायरस पर इन बड़े नेताओं के अजब गजब बयान, उलेमा भी किसी से कम नहीं

कोरोना वायरस पर इन बड़े नेताओं के अजब गजब बयान, उलेमा भी किसी से कम नहीं

लखनऊ. प्रदेश में जहां हर तरफ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनका पूरा अमला और जनता मुकाबला कर रही है वहीं राजनीतिक पार्टियां कोरोना वायरस की गंभीरता को नकारते हुए एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इसमें विपक्ष के ही लोग शामिल हों सत्ताधारी पार्टी के बड़े और दिग्गज नेता भी किसी से कम नहीं नजर आ रहे हैं। बयानों की एक बानगी देखिए।
कोरोना वायरस पर इन बड़े नेताओं के अजब गजब बयान, उलेमा भी किसी से कम नहीं
राहुल गांधी ने देश में फैलाया कोरोना वायरस :- अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने बरेली में कहाकि देश में कोरोना वायरस के फैलने के पीछे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का हाथ है। साध्वी ने राहुल गांधी पर आरोप लगा कि इटली से लौटे राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस फैलाया है। राहुल गांधी को कोरोना पर बोलने का अधिकार नहीं है। उन्हें खिलौनों पर बोलना चाहिए।
कोरोना वायरस पर इन बड़े नेताओं के अजब गजब बयान, उलेमा भी किसी से कम नहीं
भाजपा कहेगी हमने नहीं फैलने दिया कोरोनावायरस :- रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सदस्यता ग्रहण समारोह में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहाकि हमने लोगों को जो लैपटॉप दिए वो अभी तक काम कर रहे हैं लेकिन इन्होंने ऐसे शौचालय दिए कि अंदर जाएं तो उसके ऊपर ही दीवार गिर जाए। भाजपा का विकास भी ऐसा ही है। अभी कुछ दिनों बाद भाजपा के लोग कहेंगे कि उन्होंने कोरोनावायरस को नहीं फैलने दिया। मैं आपको बता दूं कि हमारे यहां आए हुए लोगों को कभी कोरोना वायरस नहीं हो सकता।
कोरोना वायरस पर इन बड़े नेताओं के अजब गजब बयान, उलेमा भी किसी से कम नहीं
डोनाल्ड ट्रंप के साथ आया कोरोनावायरस :- अब एक और बड़े नेता के कोराना वायरस के बारे में एक अजीबोगरीब समाने आया है। पहले भाजपा की योगी सरकार में मंत्री रहे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में कहा कि कोरोनावायरस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर उनके साथ ही आया था। जनता का ध्यान बड़े मुद्दों से भटकाकर भाजपा ने कोरोना वायरस पर लगा दिया है। आने वाले रविवार तक सब खत्म हो जाएगा। ट्रंप के दौरे से पहले देश में कोरोना का कोई भी मामला नहीं था।
कोरोना वायरस पर इन बड़े नेताओं के अजब गजब बयान, उलेमा भी किसी से कम नहीं
देवबंदी उलेमा का अजीबोगरीब बयान :- सहारनपुर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवबंद के देवबंदी उलेमाओं ने कोराना वायरस पर एक अजीबोगरीब तर्क दिया हैं। इन उलेमाओं का मानना है कि अल्लाह नाराज है इसलिए कोरोना वायरस फैल रहा है। उलेमाओं की माने तो लोगों ने अल्लाह को मानना छोड़ दिया या फिर अपने ही नियम कायदे शुरू कर दिए इस वजह से अल्लाह नाराज है। उलेमाओं ने कहाकि डॉक्टर्स की सलाह मानने के साथ अल्लाह की इबादत भी करें। देवबंदी उलेमा कारी इशहाक गौरा के अनुसार नमाज अदा करने और दस्तरखान पर जाने से पहले जो हाथ धोने के नियम आदि बताए गए हैं, उन्हें मानने से कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कुल 15 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उपाय और लोगों में फैलाई जा रही जागरूकता का असर दिखा। उत्तर प्रदेश में 13 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया था, उनमें से आगरा के तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और बाकी अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों की सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो