scriptकाढ़ा चूर्ण से यूपी की जनता की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे आयुर्वेदिक कालेज | Lucknow Coronavirus Resistance power Brew powder Ayurvedic College UP | Patrika News

काढ़ा चूर्ण से यूपी की जनता की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे आयुर्वेदिक कालेज

locationलखनऊPublished: May 28, 2020 05:17:02 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

देश के आठ राजकीय व 57 निजी आयुर्वेदिक कालेज ने अब तक बांटा 11 हजार काढ़ा चूर्ण।

काढ़ा चूर्ण से यूपी की जनता की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे आयुर्वेदिक कालेज

काढ़ा चूर्ण से यूपी की जनता की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे आयुर्वेदिक कालेज

लखनऊ. प्रदेश की जनता की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। यूपी के आठ राजकीय व 57 निजी आयुर्वेदिक कालेज अब 11 हजार किलो काढ़ा चूर्ण बांट चुके हैं। इसमें तुलसी, सोंठ, दालचीनी और काली मिर्च को मिलाकर चूर्ण बनाया जाता है। यह चूर्ण बुखार, खांसी, जुखाम को कम करती है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देती है।
आयुर्वेदिक निर्देशक डॉ एसएन सिंह ने बताया कि आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार काढ़ा के प्रयोग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए आयुष काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। सभी प्रकार के संक्रमण बीमारियों से बचाव में सक्षम हैं। इस काढ़ा में तुलसी, सोंठ, दालचीनी, कालीमिर्च को अलग-अलग अनुपात में मिलाकर चूर्ण बनाया जाता है। इस चूर्ण को 3 से 5 ग्राम, 2 कप पानी में डालकर धीमी आंच में पकाकर उबाला जाता है। जब पानी उबल कर एक कप रह जाए तो आधा-आधा कप सुबह शाम लिया जाता है। इस काढ़े का स्वाद अगर काफी कड़वा हो तो इसमें गुड़ या चीनी मिलकर स्वाछ कुछ बेहतर कर सकते हैं। अभी तक सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों से 11 हजार किलो काढ़ा चूर्ण बांटा जा चुका है।
आयुर्वेदिक निर्देशक डॉ एसएन सिंह ने बताया कि राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज पीलीभीत, वाराणसी और मुजफ्फरनगर को एल वन स्तर का कोविड अस्पताल बनाया गया है। वहां आयुर्वेदिक विशेषज्ञ व स्टॉफ अपनी पूरी क्षमता से ड्यूटी कर रहे हैं। पांच अन्य अस्पतालों को क्वारंटाइन संटर बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो