लखनऊ

लखनऊ न्यायालय आगामी छः दिन के लिये बन्द,पढ़िए पूरी खबर

आदेश प्रभावी नही रहेगा इस मामले में वह स्वंय निर्णय लें सकते है।

लखनऊApr 12, 2021 / 09:14 pm

Ritesh Singh

लखनऊ न्यायालय आगामी छः दिन के लिये बन्द,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ , राजधानी स्तिथि जनपद न्यायालय के तमाम न्यायिक अधिकारियो ,कर्मियों ,अधिवक्ताओं के कोविड-19 पाजिटिव पाए जाने के कारण जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतों को आगामी 13 अप्रैल से17 अप्रैल तक बन्द कर दी गयी है। 18 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा ।इस तरह छः दिनों के लिए 13 अप्रैल से 18अप्रैल को कोर्ट बंद कर दी गई है । जनपद न्यायाधीश लखनऊ सर्वेश कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ व लखनऊ बार के महासचिव जितेंद्र यादव जीतू के पत्र लिखने के बाद आगामी 13 अप्रैल से 18 अप्रैल रविवार को मिला कर छः दिनों के लिए दीवानी कोर्ट परिसर, जनपद न्यायाधीश परिसर व सम्पूर्ण न्यायलय परिसर को व पुराने हाईकोर्ट परिसर को सैनिटाइज करने के लिए बंद कर दिया है । जनपद न्यायाधीश लखनऊ ने अपने आदेश में कहा है उक्त परिसर बन्द रहेंगे और इस दौरान इन जगहों का प्रॉपर व संतोषजनक सैनिटाइज किया जाएगा । जनपद न्यायाधीश लखनऊ ने कहा है कि रेलवे कोर्ट चारबाग में यह आदेश प्रभावी नही रहेगा इस मामले में वह स्वंय निर्णय लें सकते है।

जनपद न्यायाधीश लखनऊ ने जमानत अर्जियों पर नियत 13 अप्रैल,14अप्रैल,15अप्रैल,16अप्रैल व17अप्रैल की सुनवाई के लिए क्रमशः 20 अप्रैल,22 अप्रैल,23 अप्रैल,26 अप्रैल व 27 अप्रैल की तिथि नियत की है। फौजदारी मामले की सुनवाई के लिए 13 अप्रैल ,14 अप्रैल,15 अप्रैल,1 6अप्रैल एवम 17 अप्रैल के मामलो को क्रमशः 26 अप्रैल ,27 अप्रैल ,28 अप्रैल,29 अप्रैलव 30 अप्रैल की तिथि नियत की है। वहीं दीवानी मामलों के 13 अप्रैल,14 अप्रैल,15 अप्रैल,16 अप्रैल व 17 अप्रैलके मामलों की सुनवाई के लिये क्रमशः 12 मई,,13 मई,17 मई,18 मई व19 मई की तिथि नियत की है।

Home / Lucknow / लखनऊ न्यायालय आगामी छः दिन के लिये बन्द,पढ़िए पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.