scriptसीएम योगी के बयान लोकतंत्र को क्षति पहुंचाने वाले : हीरालाल यादव | Lucknow CPIM Hiralal Yadav Raging CM Yogi Statement Democracy Damage | Patrika News

सीएम योगी के बयान लोकतंत्र को क्षति पहुंचाने वाले : हीरालाल यादव

locationलखनऊPublished: Nov 03, 2020 03:55:05 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

हीरालाल यादव ने कहाकि, मुख्यमंत्री प्रायः ठोंक देने की बात, अब लव जेहाद पर राम नाम सत्य यात्रा कराने की बात।

सीएम योगी के बयान लोकतंत्र को क्षति पहुंचाने वाले : हीरालाल यादव

सीएम योगी के बयान लोकतंत्र को क्षति पहुंचाने वाले : हीरालाल यादव

लखनऊ. सीएम योगी के बयानों पर निशाना साधते हुए भारत कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तर प्रदेश सचिव हीरालाल यादव ने कहा है कि दूसरों को सदाचार व नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी अपने नैतिकता व सदाचार पर विचार नहीं करते। उनके बयान और उनकी भाषा प्रायः देश में नफरत फैलाने व देश की अखंडता, धर्म निरपेक्षता और लोकतंत्र को क्षति पहुंचाने वाले हुआ करते हैं।
हीरालाल यादव ने कहाकि, मुख्यमंत्री प्रायः ठोंक देने की बात, अब लव जेहाद पर राम नाम सत्य यात्रा कराने की बात। इस प्रकार वे संविधान व न्यायपालिका को ताख पर रखकर दंड के रूप में मौत का एलान करते रहते हैं। विपक्षी दलों पर प्रायः देशद्रोही होने की तोहमत लगाने वाले मुख्यमंत्री की यह भाषा कानून सम्मत नहीं है। किसी भी पद पर रहने वाले नेता को हमारा संविधान और कानून इजाजत नहीं देता है कि वह किसी को ठोंक दे या किसी का राम नाम सत्य की यात्रा निकलवा दे।
हीरालाल यादव ने कहाकि, योगी के इस तरह के बयान पर मुकदमा कौन लिखायेगा या कौन लिखेगा? लिखने और लिखाने वाले ही देशद्रोही करार दे दिये जायेंगे। राज्य सचिव मण्डल ने मुख्यमंत्री के इस बयान की तीव्र निंदा की और कहाकि न्यायपालिका को ऐसे वक्तव्यों पर गंभीर होकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो