लखनऊ

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, मुसलमान हमारा भाई और भारत का नागरिक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुसलमान जिगर का टुकड़ा है और सांप्रदायिक राजनीति का सवाल ही पैदा नहीं होता। मुसलमान भारत का नागरिक और हमारा भाई है।’

लखनऊFeb 23, 2020 / 12:24 pm

Mahendra Pratap

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, मुसलमान हमारा भाई और भारत का नागरिक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुसलमान जिगर का टुकड़ा है और सांप्रदायिक राजनीति का सवाल ही पैदा नहीं होता। मुसलमान भारत का नागरिक और हमारा भाई है।’
भारतीय मुसलमानों प्रति भाजपा की नीति के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक साक्षात्कार में कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने शुरुआत से ही मुस्लिम नागरिकों के अंदर डर हटाने और उनमें आत्मविश्वास भरने की कोशिश की है। कुछ ताकतें हैं, जो उन्हें गुमराह कर रही हैं, लेकिन भाजपा किसी भी स्थिति में भारत के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं जा सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत से ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया है।’
राजनाथ ने कहा, जाति, धर्म और रंग के आधार पर भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं उठता। हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते। कुछ ताकतें हैं, जो केवल वोट बैंक के बारे में ही सोचती हैं। सांप्रदायिक राजनीति के लिए नेताओं को चेतावनी देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राजनीति महज वोटों के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण करने के लिए करनी चाहिए। जो हिंदुत्व की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे भी पहचान के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते, क्योंकि हिंदुत्व का मतलब ही ‘वसुधैव कुटुंबकम यानी दुनिया एक परिवार है’ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.