इसे भी पढ़े: कराटे टाउन अकादमी ने जीती जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता उन्होंने बताया कि 29वीं यूपी ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 के अंतर्गत कौशाम्बी में 21 अप्रैल को थ्रो इवेंट की स्पर्धा होंगी । इसके अलावा अन्य सभी स्पर्धाएं 22 व 23 अप्रैल को लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम में होगी । इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है ।
इसे भी पढ़े: लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शैली श्रीवास्तव को दोहरे स्व लखनऊ की चयनित टीम इस प्रकार हैं पुरुष टीम:- आयुष्मान यादव, शिवम सिंह, आशीष सिंह, सार्थक पाल, अंकित, तेजस शुक्ला, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार यादव, सौरभ तिवारी, सभाजीत यादव, अनुपम, इस्लाम अली, रवि कुमार पाल, हिमांशु यादव, प्रदीप यादव, तुषाल कुमार, गौरव पाल, फरमान, अभिषेक तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार, आर्यमान द्विवेदी, हर्ष सिंह।
महिला टीम : शैली श्रीवास्तव, साहिबा खान, शुभिक्षा मिश्रा, श्रद्धा सिंह, शिखा गुप्ता, दीपा यादव, यशस्वी त्रिवेदी, सुधा यादव, डिम्पल सिंह, निशा, प्रीति सिंह, प्रगति वर्मा, सुनीता सोनकर, शिल्पी पांडेय, शालिनी निषाद, रसिका कुशवाहा, शुभाना, आशना सिद्दीकी, अस्मिता सिंह, प्रशस्ति गुप्ता, गुड़िया, सेजल बनौधा, जोया।
कोच कम टीम मैनेजर : प्रभा शंकर । इसे भी पढ़े: स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद मैदान में उतरे उपमुख्यमंत्री