लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू ,जानिए इसके बारे में
लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021

लखनऊ। तीन दिवसीय हेमलता पाठक मेमोरियल ओपन लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ। लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ से सम्बद्ध जिलास्तरीय इस टूर्नामेंट को गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी द्वारा आयोजित किया गया है, इसमें विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ उत्तर रेलवे के डीआरएम, संजय त्रिपाठी, डिवीजन सेक्रेटरी नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन आर.के. पांडे के साथ उपस्थित थे, जिनका एक्सीलिया स्कूल के चेयरमैन डी.एस. पाठक, वाइस चेयरपर्सन मंजू पाठक, निदेशक आशीष पाठक, प्रिंसिपल सोनिया वर्धन, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित गौरव खन्ना, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय और सलाहकार प्रवीण पांडे ने जोरदार स्वागत किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक की पत्नी स्वर्गीय हेमलता पाठक जिनके नाम पर ऑडिटोरियम और टूर्नामेंट रखा गया, उनको पुष्प अर्पण करके शुरू हुआ। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करने के पश्चात अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अबू हुबैदा और प्रेम आले, जो कि विश्व स्तर पर 14वीं रैंक पर हैं और टोक्यो ओलंपिक में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, उनके बीच एक व्हीलचेयर मैच हुआ, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात विभिन्न श्रेणियों के तहत मैच शुरू हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज