scriptलखनऊ डीएम को कोर्ट में मांगनी पड़ गई माफी, इस मामले में अगली सुनवाई 17 मई को | lucknow DM apologises in court in this case | Patrika News

लखनऊ डीएम को कोर्ट में मांगनी पड़ गई माफी, इस मामले में अगली सुनवाई 17 मई को

locationलखनऊPublished: May 09, 2019 08:37:57 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

लखनऊ जिलाधिकारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के सामने अवमानना के एक मामले में माफी मांगनी पड़ गई।

Lucknow court

Lucknow court

लखनऊ. लखनऊ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के सामने अवमानना के एक मामले में माफी मांगनी पड़ गई। दरअसल पूर्व में दाखिल अपने एक शपथ पत्र में लखनऊ डीएम ने गलत तथ्य दे दिए थे। इस कारण उन्होंने बुधवार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बिना शर्त माफी मांगी। मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी।
ये भी पढ़ें- पिछले चरणों में थी वोट ट्रांसफर की बड़ी चुनौती, यह देख अखिलेश-मायावती ने बदल डाली पूरी रणनीति, छठे व सांतवें चरण के लिए उठाया यह कदम

जस्टिस चन्द्रधारी सिंह की बेंच ने वक्फ कर्बला व कब्रिस्तान बरगदी द्वारा दाखिल एक अवमानना याचिका पर यह आदेश दिया था। मामले में याची का कहना था कि बीेते वर्ष 19 नवम्बर को कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने डीएम को उपजिलाधिकारी कार्यालय सदर से दस्तावेजों को उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर के कार्यालय में ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे। उक्त आदेश का अब तक पालन नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में फिर हुआ बदलाव, अब इतने बजे खुलेंगे व बंद होंगे यूपी के सभी विद्यालय, जारी हुए निर्देश

जिलाधिकारी ने मांगी माफी-

जिलाधिकारी ने इसके जवाब में शपथ पत्र के माध्यम से अनुपालन आख्या कोर्ट में दाखिल की, लेकिन सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शपथ पत्र में कुछ तथ्यात्मक गल्तियां पाईं। इस पर जिलाधिकारी को तलब किया गया था। डीएम कौशल राज शर्मा ने इसका पालन करते हुए बुधवार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के समक्ष पेश होकर माफी मांगी। इस पर पर कोर्ट ने उन्हें दूसरे शपथ पत्र के माध्यम से अनुपालन आख्या देने का आदेश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो