Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

  लखनऊ RTO में बड़ा एक्शन: जिलाधिकारी विशाख जी ने दलालों पर कसा शिकंजा, अवैध केंद्र सीज  

Lucknow Rto Action: लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने RTO कार्यालय और आसपास के इलाकों में दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। औचक निरीक्षण के दौरान, बिना लाइसेंस के संचालित कई जनसेवा केंद्र पाए गए, जिन्हें सीज करने के आदेश दिए गए। इस कदम का उद्देश्य दलालों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाकर आम जनता को राहत देना है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 07, 2025

जिलाधिकारी ने RTO कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अवैध जनसेवा केंद्रों पर कसा शिकंजा

जिलाधिकारी ने RTO कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अवैध जनसेवा केंद्रों पर कसा शिकंजा

Lucknow RTO Inspection: जिलाधिकारी विशाख जी ने लखनऊ के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में दलालों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाते हुए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने RTO कार्यालय और उसके आसपास स्थित दुकानों की जांच की। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई जनसेवा केंद्र बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सीज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: ई-लॉटरी के जरिए लखनऊ में 1041 शराब व भांग की दुकानों का आवंटन, दूसरे चरण में फिर होगी लॉटरी

अवैध दलालों पर कड़ी कार्रवाई, जनता को मिलेगी राहत

लखनऊ RTO कार्यालय में लंबे समय से दलालों के सक्रिय रहने की शिकायतें मिल रही थीं। आम जनता को वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सेवाओं के लिए दलालों को मोटी रकम चुकानी पड़ रही थी। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने खुद मोर्चा संभाला और पूरे कार्यालय परिसर की जांच की। इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया।

बिना लाइसेंस चल रहे जनसेवा केंद्र सील

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई दुकानों में बिना लाइसेंस के जनसेवा केंद्र संचालित किए जा रहे थे। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ऐसे सभी केंद्रों को सीज करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी, आबकारी विभाग ने फुटकर दुकानों का आवंटन किया

RTO अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने लखनऊ RTO के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालय में पारदर्शिता बनाए रखें और दलालों को किसी भी प्रकार का संरक्षण न दें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वाहन संबंधी कार्यों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि आम जनता को दलालों के चंगुल में न फंसना पड़े।

जनता को सतर्क रहने की अपील

जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि वे RTO से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पडेस्क से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई दलाल किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में शराब, बीयर, भांग के ठेकों और मॉडल शॉप का आवंटन, ई-लॉटरी से हुई प्रक्रिया

दलालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

जिलाधिकारी विशाख जी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं बल्कि लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में किसी भी सरकारी कार्यालय में दलालों की कोई जगह नहीं है और ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग