scriptयू राइज पोर्टल (U-Rise portal) : एक क्लिक पर 20 लाख छात्रों का डाटा होगा उपलब्ध, किस कंपनी में है नौकरी का आफर, मिलेगी जानकारी | Lucknow Engineering student CM Yogi gift U Rise portal job Offer | Patrika News

यू राइज पोर्टल (U-Rise portal) : एक क्लिक पर 20 लाख छात्रों का डाटा होगा उपलब्ध, किस कंपनी में है नौकरी का आफर, मिलेगी जानकारी

locationलखनऊPublished: Sep 24, 2020 05:42:49 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

-प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों के कोर्स, सीट और सुविधाओं की मिलेगी जानकारी -कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को इसी पोर्टल के मिलेगा डाटा

यू राइज पोर्टल (U-Rise portal) : एक क्लिक पर 20 लाख छात्रों का डाटा होगा उपलब्ध, किस कंपनी में है नौकरी का आफर, मिलेगी जानकारी

यू राइज पोर्टल (U-Rise portal) : एक क्लिक पर 20 लाख छात्रों का डाटा होगा उपलब्ध, किस कंपनी में है नौकरी का आफर, मिलेगी जानकारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. इंजीनियरिंग और व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। इंजीनियरिंग और व्यावसायिक शिक्षा के 20 लाख छात्रों का पूरा ब्योरा यूपी सरकार तैयार करेगी। यू राइज़ सॉफ्टवेयर पर प्रदेश के प्रत्येक इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों के प्रवेश से लेकर रोजग़ार पाने तक पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग के यू राइज पोर्टल की लांचिग के मौके पर दी गयी।
200 करोड़ रुपये का ऐलान

तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के कायाकल्प के लिए योगी सरकार ने इस मौके पर 200 करोड़ रुपए भी दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रोत्साहन योजना के तहत सरकारी संस्थानों को 200 करोड़ रुपए पहले भी योगी सरकार दे चुकी है।
ई-लाइब्रेरी मिलेगी

यू राइज़ सॉफ्टवेयर पर छात्रों के ब्योरे के साथ ही साथ उपलब्ध ई-कंटेंट और ई-लाइब्रेरी होगी। कोई भी छात्र, शिक्षक या संस्थान अध्ययन के लिए कहीं भी ई-कंटेंट और ई-लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेगा।
20 लाख छात्रों का डाटा

मेधावी और आर्थिक छात्रों को इससे सहायता मिलेगी। 20 लाख छात्रों का यह डाटा रोजग़ार के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण होगा। इसके जरिए कंपनियों को कर्मचारी ढूंढने में भी मदद मिलेगी। यू राइज यूनिफाइड सॉफ्टवेयर में पूरा छात्र चक्र दर्ज होगा। छात्रों के प्रवेश से लेकर सत्र फीस से रोजगार मिलने तक का पूरा ब्योरा होगा। इस योजना के पहले चरण में 20 लाख छात्र जुड़ेंगे। गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय प्रोत्साहन कार्यक्रम 2017 में प्रारंभ हुआ था। एकेटीयू के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज इससे सम्बद्ध हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो