script

कानपुर काण्ड में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा कार्यकर्ता और फिर

locationलखनऊPublished: Jul 03, 2020 08:21:02 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की ओर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की।

कानपुर काण्ड में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा कार्यकर्ता और फिर

कानपुर काण्ड में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा कार्यकर्ता और फिर

लखनऊ , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी की समस्त जिला इकाइयों ने कानपुर नगर में अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद 8 पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी और अधिकारियों को ज्ञापन देकर शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ तथा घायलों को पचास-पचास लाख रूपये तत्काल देने की मांग की। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की ओर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की।
राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर कानपुर काण्ड में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल पर अपराधियों द्वारा किए गए हमले की निदा की और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। कार्यकर्ताओं ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। जब कार्यकर्ता श्रद्धांजलि दे रहे थे तब पुलिस बल ने उन्हें रोका और बल प्रयोग किया। पुलिस ने इसके बाद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
यह लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस ने समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा पूर्वमंत्री, जयसिंह जयंत जिलाध्यक्ष, सुशील दीक्षित नगर अध्यक्ष, विजय सिंह यादव, अनीस राजा, सौरभ यादव, ताराचंद्र, इन्दल रावत, शैलेन्द्र सिंह पार्षद, देवेन्द्र सिंह जीतू पार्षद, नवीन धवन बंटी, दीपक रंजन, शब्बीर खान, पूजा शुक्ला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज जितेन्द्र जीतू एडवोकेट, किरन पाण्डेय, अंजनी यादव, राजकुमार यादव, चन्द्रशेखर, शिवकुमार टाइगर, शरमिला महाराज, रामप्रकाश, सुरेन्द्र बाल्मीकि, वंदना चतुर्वेदी, प्रदीप पाण्डेय, रीतेश साहू, धर्मेन्द्र रावत, मुनव्वर आलम, रवि यादव, मीना यादव, गुरनाम सिंह, सिकन्दर, रंजीत रावत, जफर इकराम, चांद सिद्दीकी, रूबी खान, कोमल गुप्ता, अवनीश, नकी हैदर, राम प्रकाश दादा, अजरा मुश्ताक, महेश लोधी, मनोज चौरसिया, कहकशां नागेन्द्र यादव, राजू पाण्डेय, सतीश यादव तथा राजकिशोर आदि की भी गिरफ्तारी की। श्रद्धांजलि सभा में बाधा डालने के लिए पुलिस की समाजवादी पार्टी के नेताओं ने निंदा की

ट्रेंडिंग वीडियो