scriptप्रयागराज और वाराणसी के लिए ट्रेनें शीघ्र, दो ट्रेनें लखनऊ के यात्रियों को ले जाएंगी दिल्ली | Lucknow Ganga Gomti Bareilly Varanasi Special 14 June Delhi 2 trains | Patrika News

प्रयागराज और वाराणसी के लिए ट्रेनें शीघ्र, दो ट्रेनें लखनऊ के यात्रियों को ले जाएंगी दिल्ली

locationलखनऊPublished: Jun 10, 2021 10:56:05 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

Railway Update – रेल विभाग यात्रियों को तोहफा देने जा रही है। कोरोना वायरस से कुछ राहत मिलने के बाद रेलवे प्रयागराज और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए दो अहम ट्रेनों के संचालन को बहाल करने जा रहा है।

Western Railway : मुजफ्फरपुर जाने वाले ट्रेनें रद्द और मार्ग में परिवर्तन

रेल विभाग यात्री का तोहफा

लखनऊ. Railway Update रेल विभाग यात्रियों को तोहफा देने जा रही है। कोरोना वायरस से कुछ राहत मिलने के बाद रेलवे प्रयागराज और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए दो अहम ट्रेनों के संचालन को बहाल करने जा रहा है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ से होकर दिल्ली के लिए भी दो ट्रेन चलाई जाएंगी।
लखनऊ सहित आस-पास के कई जिलों में भारी बारिश, यूपी में तीन-चार दिन में मानसून आने का मौसम विभाग का अलर्ट

रेल आरक्षण जरूरी :- रेलवे, गंगा गोमती एक्सप्रेस और बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन अभी स्पेशल ट्रेन के रूप में करेगा। इन ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को अपना रेल आरक्षण कराना होगा। ट्रेन 04215/16 लखनऊ प्रयागराज गंगा गोमती एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से दौड़ेगी। जबकि ट्रेन 04235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल 14 व 04236 बरेली-वाराणसी स्पेशल 15 जून से संचालित की जाएगी।
लखनऊ होकर दिल्ली जाएंगी दो ट्रेनें :- रेलवे, ट्रेन नंबर 05279 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 13 जून से हर रविवार व गुरुवार को सहरसा से सुबह 11.37 बजे रवाना होकर रात 12 बजे लखनऊ के रास्ते अगले दिन सुबह 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 05280 आनंद विहार सहरसा स्पेशल ट्रेन 14 जून से सोमवार व शुक्रवार को अगले आदेशों तक आनंद विहार से शाम 05.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 05.55 बजे लखनऊ के रास्ते शाम 06.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 05127 मंडुवाडीह से 14 जून से दोपहर 01.30 बजे रवाना होकर लखनऊ रात 08.25 बजे होते हुए दूसरे दिन तड़के 5.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 05128 नई दिल्ली से 15 जून से सुबह 11.35 बजे रवाना होकर लखनऊ रात 12.05 बजे होते हुए दूसरे दिन तड़के 4.50 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो