हाथरस गैंगरेप पर चार्जशीट दाखिल प्रियंका गांधी ने कहा, अंततः सत्य की जीत हुई
प्रियंका गांधी ने हाथरस गैंगरेप पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने हाथरस गैंगरेप पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई। सत्यमेव जयते।
हाथरस गैंग रेप और हत्या मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने मामले में जैसे ही अपनी चार्जशीट दाखिल की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने टि्वट पर यूपी के योगी सरकार को आईना दिखाते हुए लिखा कि, एक तरफ सरकार सरंक्षित अन्याय था। दूसरी तरफ परिवार की न्याय की आस थी। पीड़िता का शव जबरदस्ती जला दिया गया। पीड़िता को बदनाम करने की कोशिशें हुईं। परिवार को धमकाया गया। लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई। सत्यमेव जयतेँ
हाथरस रेप और हत्या मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने आज अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में चारों आरोपियों पर गैंगरेप कर युवती की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को सीबीआई ने हाथरस के एससी-एसटी कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में 22 सितंबर को दिए गए पीडि़ता के आखिरी बयान को आधार बनाया है। चारों आरोपियों पर छेड़छाड़ और एससीएसटी एक्ट का भी आरोप है। सीबीआइ टीम ने अब निर्णय कोर्ट पर छोड़ दिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज