scriptLucknow health department on high alert as dengue cases rise | लखनऊ में डेंगू का कहर, रोज मि रहे नए मरीज, जिला प्रशासन अलर्ट | Patrika News

लखनऊ में डेंगू का कहर, रोज मि रहे नए मरीज, जिला प्रशासन अलर्ट

locationलखनऊPublished: Sep 18, 2023 08:02:24 am

Submitted by:

Ritesh Singh

लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में मरीजों की देखरेख और भर्ती को लेकर चेतावनी जारी दी गयी है, डिप्टी सीएम भी बराबर रख रहे नज़र।

लखनऊ में डेंगू  के नये मरीज मिलें
लखनऊ में डेंगू के नये मरीज मिलें
लगातार हो रही बारिश और तेज धूप से गर्मी और उमस के बाद मलेरिया और डेंगू के मरीज मिलना शुरू हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग से आयी सूचना के अनुसार बदलता मौसम बहुत ही सही नहीं है घर से लेकर आसपास सफाई का रखे ध्यान।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.