scriptlucknow heritage charbagh railway station history | Lucknow Special: चाहर बाग जब बन गया 'चारबाग' और देश का अनोखा स्टेशन,जानिए इसके बारे में | Patrika News

Lucknow Special: चाहर बाग जब बन गया 'चारबाग' और देश का अनोखा स्टेशन,जानिए इसके बारे में

locationलखनऊPublished: Nov 22, 2022 10:51:09 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

नवाबों का शहर अपने जिगर में बहुत से इतिहास को समाये हुए हैं जिसको एक शायर ने खूब कहा है। 'यार लखनऊ तुम भी कमाल करते हो बाग को बाद में उलझाकर रखते हो '

Lucknow Special: चाहर बाग जब बन गया 'चारबाग' और देश का अनोखा स्टेशन,जानिए इसके बारे में
Lucknow Special: चाहर बाग जब बन गया 'चारबाग' और देश का अनोखा स्टेशन,जानिए इसके बारे में
नवाब आसफुद्दौला के पसंदीदा बाग ऐशबाग की तरह चारबाग भी शहर के खूबसूरत बाग में से एक था। इतिहास के पन्नों को टटोलें तो पता चलता है यह किसी चौपड़ की तरह चार नहरें बिछाकर चार कोनों पर चार बाग बनवाएं गए थे। इस तरह के बागों को फारसी जबान में चहारबाग कहा जाता है। यहीं चाहर बाग बाद में चारबाग में तब्दील हो गया। आईये जानते हैं लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला से दास्ताने चारबाग
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.