Lucknow Special: चाहर बाग जब बन गया 'चारबाग' और देश का अनोखा स्टेशन,जानिए इसके बारे में
लखनऊPublished: Nov 22, 2022 10:51:09 pm
नवाबों का शहर अपने जिगर में बहुत से इतिहास को समाये हुए हैं जिसको एक शायर ने खूब कहा है। 'यार लखनऊ तुम भी कमाल करते हो बाग को बाद में उलझाकर रखते हो '


Lucknow Special: चाहर बाग जब बन गया 'चारबाग' और देश का अनोखा स्टेशन,जानिए इसके बारे में
नवाब आसफुद्दौला के पसंदीदा बाग ऐशबाग की तरह चारबाग भी शहर के खूबसूरत बाग में से एक था। इतिहास के पन्नों को टटोलें तो पता चलता है यह किसी चौपड़ की तरह चार नहरें बिछाकर चार कोनों पर चार बाग बनवाएं गए थे। इस तरह के बागों को फारसी जबान में चहारबाग कहा जाता है। यहीं चाहर बाग बाद में चारबाग में तब्दील हो गया। आईये जानते हैं लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला से दास्ताने चारबाग