scriptआईएमएम लखनऊ की फीस में भारी इजाफा, फीस की रकम सुन चौंक जाएंगे नए छात्र | Lucknow IMM Fees Heavy Increase new student Will fill | Patrika News

आईएमएम लखनऊ की फीस में भारी इजाफा, फीस की रकम सुन चौंक जाएंगे नए छात्र

locationलखनऊPublished: Jul 02, 2020 11:33:45 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

आईएमएम लखनऊ में एडमिशन लेने वाले नए छात्रों को इस बार 36 फीसद अधिक फीस जमा करानी होगी।

iim_lucknow.jpg
लखनऊ. भारतीय प्रबंध संस्थान में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा झटका। लखनऊ में एडमिशन लेने वाले नए छात्रों को इस बार 36 फीसद अधिक फीस जमा करानी होगी। संस्थान ने फीस में 5.09 लाख की बढ़ोत्तरी की है। अब संस्थान में नए छात्रों को कुल 19 लाख 25 हजार रुपए फीस चुकानी पड़ेगी। पढ़ रहे छात्रों पर इस बढ़ी फीस का कोई असर नहीं होगा। बताया जा रहा है कि एआईआरएफ रैंक वाले शीर्ष चार प्रबंध संस्थानों में आईआईएम लखनऊ की फीस अब भी सबसे कम है।
भारतीय प्रबंध संस्थान, लखनऊ में पीजीपी कार्यक्रम के नए बैच के विद्यार्थियों को वर्ष 2020-22 के लिए करीब 36 फीसदी अधिक फीस चुकानी होगी। संस्थान ने फीस स्ट्रक्चर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। दो साल के पाठ्यक्रम में अभी तक कुल 14.16 लाख फीस चुकानी पड़ती थी। अब कुल 19.25 लाख रुपए फीस चुकानी पड़ेगी। आईआईएम लखनऊ के सीसीएमआर चेयरपर्सन प्रो. विकास श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2020 बैच के लिए फीस बढ़ोतरी से संबंधित प्रस्ताव जून 2019 में हुई बोर्ड बैठक में ले लिया गया था।
विकास श्रीवास्तव ने बताया कि आईआईएम लखनऊ ने वर्ष 2013 में अपनी फीस 10 प्रतिशत घटाकर 10.8 लाख रुपए कर दी थी। वर्ष 2016 में फीस 14 लाख रुपए की गई है। चार साल बाद वर्ष 2020-22 के लिए अब जाकर फीस बढ़ाई गई है। वर्ष 2019, वर्ष 2020 फीस प्रथम वर्ष 7,13,000 10,05,000 और फीस द्वितीय वर्ष 7,03,00 9,20,000 कुल 14,16,000 19,25,000 फीस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो