script

भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय मैच : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया की जीत के ये खिलाड़ी है तुरुप के इक्के

locationलखनऊPublished: Jan 19, 2020 01:27:14 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय मैच : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉसऑस्ट्रेलिया पहले करेगा बल्लेबाजी कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी हैं यूपी के शानदार गेंदबाज

भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय मैच : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया की जीत के ये खिलाड़ी है तुरुप के इक्के

भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय मैच : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया की जीत के ये खिलाड़ी है तुरुप के इक्के

लखनऊ. भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा एक दिवसीय मैच रविवार को बंगलूरू को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। आज का मैच विराट कोहली के लिए करो या मरो का मुकाबला है। इसके साथ ही विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका है। कप्तान विराट के सपने को सच करेंगे उत्तर प्रदेश के दो गेंदबाज, जिसमें से एक तेज गेंदबाज है और दूसरा चाइनामैन है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करेगा।
यूपी के कानपुर के रहने वाले स्पिनर कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नतमस्तक हैं। आज होने वाले मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी में बदलाव की पूरी उम्मीद है। संभव है कि टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ ही उतर सकती है। इनमें से कप्तान विराट कोहली ने अपना पूरा भरोसा यूपी इन शेरों कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी पर बनाए रखा है। राजकोट एकदिनी मैच में इन दोनों शानदार गेंदबाजी कर कंगारुओं के पसीने छुड़ा दिए थे। राजकोट एकदिनी मैच में कुलदीप यादव ने एक ओवर में दो महत्वपूर्ण एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के विकेट लेकर मैच का पासा पलटा और खुद को उपयोगी साबित किया। इस मैच के दो विकेट के बदौलत कुलदीप सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने। कुलदीप यादव ने दस ओवर में 65 रन दिए।
यूपी के संभाल के रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी कंगारूओं के एक बड़ी उलझन बन सकते हैं। राइट आर्म फास्ट गेंदबाज मोहम्मद शमी की यार्कर में फंसने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट काफी लम्बी है। मोहम्मद शमी ने राजकोट मैच में तीन विकेट लिए थे। जिसमें डेविड वॉर्नर, एश्टन टर्नर और पैट कमिंस के विकेट लेकर कंगारुओं की रीढ़ तोड़ दी।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, एशटन टर्नर, पैट्रिक कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जांपा।

ट्रेंडिंग वीडियो