scriptMonsoon Special- एग्जीबिशन में दिखी रौनक, देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

Monsoon Special- एग्जीबिशन में दिखी रौनक, देखें तस्वीरें

6 Photos
6 years ago
1/6

इस तीन दिवसीय आयोजन में लखनऊ व अन्य शहरों के डिजाइनर्ज के बेहतरीन डिजाइन्स प्रदर्शित किए गए।

2/6

बता दें कि राजधानी स्थित सफेद बारादरी में क्रियाल का उद्घाटन लालजी टंडन द्वारा किया गया था

3/6

यहां साड़ियां, लहंगे, कुर्तियां, लॉन्ग ड्रेसेज़, प्लाज़ो ड्रेसेज़, स्कर्ट आदि कई वैराइटी में कपड़े हैं।

4/6

बनारसी, चंदेरी साड़ियों के स्टॉल बनारस व एमपी से लगाए गए हैं।

5/6

वहीं, जयपुर के लहंगे भी प्रदर्शनी में सबका मन मोह रहे हैं। इसके अलावा यहां ज्वैवलरी व होम डेकोरेशन की भी अच्छी वैराइटी है। इन सब के साथ यहां स्ट्रीट फूट बेहद लजीज और स्वादिष्ट है। पहनने, खाने व सजाने की पूरी सामग्री एक छत के नीचे सफेद बारादरी में उपलब्ध है।

6/6

26 अगस्त को रक्षाबंधन है। इसकी तैयारी और खरीदारी अभी से शुरू हो गई है। इस Exhibition में होम बेकर “स्वी‍ट नॉथिंग्स” द्वारा एक स्टॉल लगाया गया जिसमें हनी, बिस्किट, कैंडल जैसी कई चीजें थीं, मगर इन सबमें सबसे खास थी रक्षाबंधन स्पेशल चॉकलेट। इस चॉकलेट की खासियत यह थी कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहन अपने भाई या भाई अपनी बहन को इसे गिफ्ट कर सकता है वो भी अपने मैसेज व फोटो के साथ। यानी आप अपनी बहन को चॉकलेट पर अपना प्यार भरा मैसेज उसकी फोटो के साथ गिफ्ट कर सकते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.