लखनऊ

यूपी के आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी को दी ऐसी सलाह, सुनकर अपराधियों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर दुख जताया और सीएम योगी को सलाह देते हुए कहाकि कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है।

लखनऊJul 03, 2020 / 04:32 pm

Mahendra Pratap

यूपी के आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी को दी ऐसी सलाह, सुनकर अपराधियों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे

लखनऊ. कानपुर में विकास दूबे नाम के कुख्यात अपराधी और राजनीतिक को एक एफआईआर के जवाब में गुरुवार शाम जब यूपी पुलिस टीम पकड़ने कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव गई तो घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस घटना के बाद योगी सरकार की नाकामी पर अंगुलियां उठने लगी। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर दुख जताया और सीएम योगी को सलाह देते हुए कहाकि कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विट में कहाकि कानपुर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है। इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बीएसपी की यह मांग है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.