UP News: दर-दर भटक रहे हैं अभ्यर्थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी नहीं हुई भर्ती
लखनऊPublished: Oct 12, 2023 04:27:41 pm
69000 Shikshak Bharti Case: 59000 शिक्षक भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर छात्रों ने अपना विरोध दर्ज किया।


69000 Shikshak Bharti Case
Shikshak bharti news: राजधानी लखनऊ में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी स्थिति स्पष्ट न होने पर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने न्यायालय के आदेश को लागू करने की मांग की और मंत्री से आदेश का पालन समय से न करने पर सवाल भी पूछे।
विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि अब उनके सामने करो या मरो की स्थिति है। पिछले 66 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन अभी तक राहत नहीं हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आए एक साल से अधिक समय हो गया है, पर आदेश अभी तक लागू नहीं हुआ।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि असली सम्मान जब उनको अधिकार मिलेगा तब होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का क्यों पालन नहीं किया जा रहा है। अधिकारी धमकी देते हैं कि सड़क पर घूमने को मजबूर कर देंगे। पुलिस बल का प्रयोग करके हमें खदेड़ा जा रहा है।