scriptअटल को समर्पित रहेगा लखनऊ लिट्रेचर फेस्टिवल, राजनीति की हस्तियां भी दिखेंगी | Lucknow literature festival 2018 updates | Patrika News

अटल को समर्पित रहेगा लखनऊ लिट्रेचर फेस्टिवल, राजनीति की हस्तियां भी दिखेंगी

locationलखनऊPublished: Nov 10, 2018 08:58:41 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

लखनऊ एक्स्प्रेेशन सोसायटी द्वारा आयोजित लखनऊ लिट्रेचर फेस्टिवल इस बार 16 से 19 नवंबर के बीच इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा।

gg

अटल को समर्पित रहेगा लखनऊ लिट्रेचर फेस्टिवल, राजनीति की हस्तियां भी दिखेंगी

लखनऊ. लखनऊ एक्स्प्रेेशन सोसायटी द्वारा आयोजित लखनऊ लिट्रेचर फेस्टिवल इस बार 16 से 19 नवंबर के बीच इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। तीन दिन का चलने वाले इस इस फेस्ट में भारतीय कला, संगीत, रंगमंच, फिल्म, भोजन, फोटोग्राफी का अनूठा समागम देखने को मिलता है। इस बार ये फेस्ट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित किया गया है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को आयोजकों ने इस फेस्ट के बारे में तमाम जानकारियां दीं-
हर फील्ड की हस्तियां रहेंगी मौजूद

फेस्टिवल में जाने माने फिल्मकार इमतियाज अली, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, एक्टर नादिरा बब्बर, पत्रकार मृणाल पांडे, राहुल देव, शायर मुन्नवर राना, ओडिसी डांसर डोना गांगुली समेत तमाम जानी मानी हस्तियां इस फेस्ट में मौजूद रहेंगे। शेड्यूल के बार में जानकारी देते हुए लखनऊ एक्स्प्रेेशन सोसायटी की उपाध्यक्ष कनक रेखा चौहान ने बताया कि फेस्ट के पहले दिन लैंप लाइटिंग के वक्त मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व उत्तराखंड गवर्नर मार्गेट अल्वा, पत्रकार मृणाल पांडे, बच्ची करकरिया, नीलम कटारा , एक्टर नादिरा बब्बर मौजूद रहेंगी।

एग्जीबिशन भी लगेगी, फूड स्टॉल भी


कनक रेखा चौहान के मुताबिक, इस बार फेस्ट में 1947 भारत-पाक विभाजन थीम को लेकर प्रदर्शिनी लगाई जाएगी जिसमें तस्वीरों के जरिए उस दर्द को दिखाया जाएगा जिससे कई लोग वाकिफ नहीं होंगे।इसके अलावा फूड फेस्टिवल भी तीनों दिन लगा रहेगा। इस फेस्टिवल में अवधी फूड के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के भी मशूहर फूड के स्चटल रहेंगे।
कानपुर में भी होगा फेस्ट


लखनऊ एक्स्प्रेेशन सोसायटी के अध्यक्ष जयदीप नारायण माथुर ने बताया कि इस बार लखनऊ एक्स्प्रेेशन सोसायटी द्वारा कानपुर में भी लिट्रेचर फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। ये पहली बार है जब कानपुर में इस तरह का आयोजन किया जाएगा।

तीन दिनों की विशेषताएं

kk
पहले दिन (16 नवंबर)

-स्मार्ट बेटियां फिल्म फेस्टिवल
-दास्तांगो अंकित चड्डा को समर्पित पत्रकार व आर्टिस्ट हिमांशु बाजपेयी की किताब
-पंजाब, पंजाबियत व पंजाबी को लेकर सत्र


दूसरे दिन (17 नवंबर)
-दक्किनी-उर्दू का सत्र
– पैशन व प्रोफेशन पर सत्र
-रेडियो को लेकर सत्र
-कव्वाली (वारसी ब्रदर्स)

kk
तीसरा दिन (18 नवंबर)

-आरटीआई पर सत्र
-राजनीति में वुमेन पॉवर पर सत्र
-फिल्मों पर बात करेंगे इमतियाज अली
-मशहूर कॉमेडियन सौरभ पंत का लाइव पर्फॉर्मेंस
-मुनव्वर राना का सत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो