scriptमानस मन्दिर में हुई प्राण प्रतिष्ठिा, भजन संध्या भण्डारा आज देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

मानस मन्दिर में हुई प्राण प्रतिष्ठिा, भजन संध्या भण्डारा आज देखें तस्वीरें

3 Photos
5 years ago
1/3

प्राण प्रतिष्ठिा से पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गई। समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ‘गुड्डा’ के नेतृत्व में शोभा यात्रा रामलीला स्थल से शुरु होकर आईटी चौराहे , रामकृष्ण मठ, शंकरनगर चौराहा , डालीगंज बाजार, इक्का स्टेण्ड होते हुये रामलीला मैदान मौसमगंज में समाप्त हुई।

2/3

यात्रा में समिति के घनश्याम अग्रवाल, मुरली मनोहर त्रिपाठी, अवधराम मौर्या, सुरेश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, कामता प्रसाद, डा0 लालता प्रसाद, पीयूष कुमार निगम, आशीष प्रकाश, राजेश त्रिपाठी आदि लोग लोग मौजूद रहे। शोभा यात्रा में डीजे बैण्ड उसके पीछे एक दर्जन रथ चल रहे जिनपर प्राण प्रतिष्ठत होने वाले मूर्तियां को रखा गया। बीच में बैण्ड के पीछे 101 महिलाएं पीले वस्त्र धारण किये सिर पर कलश रखे भगवान नाम का जयघोष करते हुये चल रही थी। बाद में मानस मन्दिर में हनुमान , राधा कृष्ण , श्रीराम दरबार, दुर्गा , शंकर पार्वती की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठिा नैमिष के आचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी के सानिध्य में अन्य आचार्यो ने वैदिक मंत्रो के साथ सम्पन्न कराया।

3/3

समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ‘गुड्डा’ ने बताया कि आज से अग्निहोत्री बंधु द्वारा भजन कीर्तन व भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक डा0 नीरज बोरा कार्यक्रम की गरिमा बढायेंगे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.