scriptबाढ़ की भीषण तबाही से बचाने के लिए योगी सरकार अभी से सतर्क हो जाए : मायावती | Lucknow Mayawati Advice flood catastrophe save Yogi government alert | Patrika News

बाढ़ की भीषण तबाही से बचाने के लिए योगी सरकार अभी से सतर्क हो जाए : मायावती

locationलखनऊPublished: Jul 25, 2021 06:39:00 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

– यूपी में बाढ़ से बचाने के लिए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की सीएम योगी और उनकी सरकार को सलाह

maya.jpg
लखनऊ. लगातार हो रही बारिश यूपी के लिए आफत साबित हो गई हैं। पूर्वांचल की नदियां इस वक्त उफान पर हैं। सभी बांधों की निगरानी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही सिंचाई विभाग ने पूरे यूपी के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। देश के कुछ इलाकों में बाढ़ आ रही है तो यूपी में कुछ जिलों की हालात खराब हो रही है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी और उनकी सरकार को सलाह देते हुए कहाकि, यूपी में भी खासकर पूर्वांचल आदि के लाखों परिवार हर वर्ष बाढ़ की भीषण तबाही झेलते हैं। जिसके प्रति यूपी सरकार को अभी से ही सजग होकर सावधानी के सभी कदम उठाना चाहिए।
Uttar Pradesh Assembly election 2022 : फूलन देवी की मूर्ति के बहाने यूपी में ताकत दिखाएगी वीआइपी

बाढ़ पर चिंता जताते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविार को अपने ट्विट के जरिए कहाकि, देश के विभिन्न भागों व खासकर महाराष्ट्र व गोवा आदि में बाढ़ की विभीषिका से जान-माल व सम्पत्ति की भारी हुई हानि अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। राज्य सरकारों व केन्द्र को भी आपदा के ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से सक्रियता के साथ काम करना जरूरी।
मायावती ने आगे लिखा कि, यूपी में भी खासकर पूर्वांचल आदि के लाखों परिवार हर वर्ष बाढ़ की भीषण तबाही झेलते हैं, जिसके प्रति भी यहाँ की सरकार को अभी से ही सजग होकर सावधानी के सभी कदम उठाना चाहिए ताकि वहां जान-माल व पशुधन की बर्बादी तथा लोगों को आगे अति-गरीबी की विपदा से बचाया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो