scriptव्यापारियों ने आधुनिक व्यापार करने के तरीके सीखे व डिजिटल होने का लिया संकल्प | lucknow Merchants pledge to go digital | Patrika News

व्यापारियों ने आधुनिक व्यापार करने के तरीके सीखे व डिजिटल होने का लिया संकल्प

locationलखनऊPublished: Mar 14, 2021 09:02:25 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

विश्व प्रसिद्ध व्याख्याता, माइंडसेट गुरु, कॉरपोरेट ट्रेनर प्रोफेसर दिनेश गुप्ता “आनंद श्री” ने व्यापारियों को किया प्रशिक्षित वही व्यापारी आगे बढ़ेगा जो सीखेगा :संजय गुप्ता

व्यापारियों ने आधुनिक व्यापार करने के तरीके सीखे व डिजिटल होने का लिया संकल्प

व्यापारियों ने आधुनिक व्यापार करने के तरीके सीखे व डिजिटल होने का लिया संकल्प

लखनऊ , उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले फैजाबाद रोड पर व्यापारी अपना व्यापार कैसे बढ़ाए ,व्यापार को बढ़ावा देने तथा व्यापार को आधुनिक बनाने के लिए नए तरीके सीखने हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला मे विश्व प्रसिद्ध व्याख्याता ,माइंडसेट गुरु, कॉरपोरेट ट्रेनर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नामित मुंबई से आए हुए प्रोफेसर दिनेश गुप्ता आनंद श्री ने व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया तथा व्यापार के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी तथा उनमें नई ऊर्जा का संचार किया ताकि व्यापारी करोना काल से आई हुई नकारात्मकता से निकलकर सकारात्मक रूप से अपना व्यापार बढ़ा सकें प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने सबसे पहले कहा नॉलेज पावर है लेकिन नॉलेज के इंप्लीमेंट से ही तरक्की हो सकती है लोगों को मालूम सब होता है लेकिन उसका इंप्लीमेंट नहीं करते उन्होंने व्यापारियों को
प्रशिक्षित करते हुए कुछ टिप्स दिए जिसमें प्रमुख रुप से कहा
1.सबसे पहले अपने आसपास के इलाकों में अपना व्यापार फैलाएं उसके बाद ही अन्य इलाको में व्यापार का विस्तार करें
2.हमेशा स्वयं को, व्यापार को और व्यापारिक स्थल को आधुनिक रूप से परिवर्तित करते रहें
3. अपने ग्राहकों को पूरी वैल्यू दें जिस दिनअपने ग्राहकों को पूरी वैल्यू देने का सिस्टम शुरू कर दिया उस दिन उनके मुकाबले कोई टिक नहीं पाएगा
प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने व्यापारियों को 4D अपनाने की सलाह दी
1. अपने प्रोडक्ट को डिजिटल बनाएं
2. डिजिटल पेमेंट के तरीके अपनाएं
3. डिजिटल प्लेटफार्म (सोशल मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों) से जुड़े तथा उनका भरपूर उपयोग करें
4. पूरे सिस्टम को डिजिटल बनाएं
कार्यशाला में बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कोरोनावायरस से लोगों का व्यापार प्रभावित हुआ है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम अपने व्यापार और जीवन में नकारात्मकता भरें उन्होंने कहा दूध फटने का अफसोस वह लोग मनाते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता उन्होंने कहा फटे हुए दूध से पनीर बनाने की कला सभी व्यापारियों को सीखनी होगी केवल किसी को कोसने से काम नहीं चलेगा अर्थात नकारात्मकता में सकारात्मकता खोजनी पड़ेगी उन्होंने कहा व्यापारियों को निरंतर सीखने की आदत डालनी चाहिए वही व्यापारी आगे बढ़ेगा जो सीखेगा
कॉरपोरेट ट्रेनर प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने कार्यशाला में व्यापारियों में ऊर्जा भरते हुए ट्रेनिंग दी और कहा जीतने वाले कुछ अलग नहीं करते बस अलग ढंग से काम करते हैं उन्होंने कहा करोना काल में बहुत से लोग टूट गए और बहुत से लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया अतः हमें रिकॉर्ड तोड़ने वाला बनना होगा कार्यशाला में नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आरिफ, सनी, अमित अवस्थी , अमित अग्रवाल सहित अनेक बाजार के पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने व्यापार को बढ़ाने की ट्रेनिंग ली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो