scriptमनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार देगी पेंशन और आवास, बाकी 13 और तोहफे हैं लाजवाब | Lucknow MNREGA workers Good News CM Yogi big Decision Pension Gifts | Patrika News

मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार देगी पेंशन और आवास, बाकी 13 और तोहफे हैं लाजवाब

locationलखनऊPublished: Dec 24, 2020 07:10:49 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा मजदूरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार देगी पेंशन और आवास, बाकी 13 और तोहफे हैं लाजवाब

मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार देगी पेंशन और आवास, बाकी 13 और तोहफे हैं लाजवाब

लखनऊ. मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा मजदूरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार साल में 90 दिन काम करने वाले मनरेगा मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार संचालित 15 योजनाओं का लाभ देगी। अपर आयुक्त मनरेगा की तरफ से उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्देश पर मजदूरों की लिस्ट तैयार की जा रही है। लिस्ट बनने के बाद इन मजदूरों का कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। मनरेगा मजदूरों की डिटेल्स मनरेगा पोर्टल से कर्मकार कल्याण बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन भेजी जाएंगी।
मिशन 2020 : यूपी विधानसभा चुनाव में एकला चलो की रणनीति अपनाएगी कांग्रेस

वित्त वर्ष 2020-21 में अभी तक 1.32 लाख जॉबकार्ड धारक परिवारों ने पूरे 100 दिन काम किया है। 31 मार्च 2021 तक करीब 20 लाख परिवारों को 100 दिन काम दिया जाएगा। मौजूदा समय में करीब 20 लाख मनरेगा मजदूर अलग-अलग कामों में लगे हुए हैं।
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2020 : यूपी के ग्राम प्रधानों के लिए शनिवार होगा भारी, छीन जाएंगेे सारे अधिकार

यूपी सरकार की मजदूरों के लिए चल रहीं 15 योजनाएं, जिन्हें तोहफे के तौर पर एक साल में 90 दिन काम करने वाले मनरेगा मजदूरों योगी सरकार देने वाली है-
-कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन एवं उन्नयन योजना
-कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
-आवास सहायता योजना
-शौचालय सहायता योजना
-चिकित्सा सुविधा योजना
-आवासीय विद्यालय योजना
-महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
-सौर ऊर्जा सहायता योजना
-मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
-कन्या विवाह सहायता योजना
-संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
-मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
-निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना निर्माण कामगार मृत्यु
-विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना का लाभ बोर्ड में पंजीकृत मनरेगा मजदूरों को मिलेगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ya72x
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो