यूपी में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ, 4050 अनाथों का योगी ने थमा हाथ
लखनऊPublished: Jul 22, 2021 06:33:39 pm
- उत्तर प्रदेश में सीएम बाल सेवा योजना की आज से शुरुआत


यूपी में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ, 4050 अनाथों का योगी ने थमा हाथ
पत्रिका न्यूज नेटवर्क लखनऊ. Uttar Pradesh Mukhyamantri Bal Seva Yojana उत्तर प्रदेश में सीएम बाल सेवा योजना की आज से शुरुआत हो गई है। कोरोनावायरस संक्रमण में अनाथ हुए 4050 बच्चों को इस योजना का लाभ मिला है। आंकड़ों के अनुसार, यूपी में 240 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है वहीं, 3810 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता या पिता में से किसी एक की कोरोना से जान चली गई है।