लखनऊPublished: Aug 23, 2021 12:32:45 pm
नितिन श्रीवास्तव
नई दिल्ली में हुई झमाझम बारिश ने तेजस एक्सप्रेस (LKO NDLS Tejas Express 82501/82502) पर ब्रेक लगा दी। जिससे यात्रियों की दिक्कतें काफी बढ़ गईं।
लखनऊ. नई दिल्ली में हुई झमाझम बारिश ने तेजस एक्सप्रेस (LKO NDLS Tejas Express 82501/82502) पर ब्रेक लगा दी। जिससे यात्रियों की दिक्कतें काफी बढ़ गईं। जिसके चलते भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी IRCTC) को बड़ा झटका लगा। बारिश की वजह से तेज एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद (Ghaziabad GZB) से नई दिल्ली (New Delhi NDLS) के बीच दो घंटे से ज्यादा खड़ी रही। इसके चलते यह ट्रेन वापसी में भी लेट हुई। दोनों चक्कर में ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट हो गई। तेजस एक्सप्रेस लगातार तीन फेरों में देरी से पहुंची। इसके कारण अब IRCTC को 2135 यात्री को 250 रुपये के हिसाब से 4.58 लाख रुपये मुआवजा देगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक मुआवजे के आवेदन के लिए सभी यात्रियों को उनके ईमेल और मोबाइल नंबर पर क्लेम रजिस्ट्रेशन का लिंक भेज गया है। तेजस के देरी से पहुंचने के कारण नियम के तहत सभी यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा।