Lucknow News: खुदाई में निकले 105 साल पुराने चांदी के सिक्के, उठाते ही भाग खड़े हुए मजदूर
लखनऊPublished: May 25, 2023 10:52:39 pm
Lucknow News: मजदूरों को खुदाई में एक मटका मिला, जिसमें सिक्के भरे थे। मजदूर तुरंत ही उठाकर भाग लिए।


Lucknow News: अंग्रेजों के जमाने के सिक्के लखनऊ में मिले हैं।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 105 साल पुराने सिक्के मिले हैं। पुराने लखनऊ में बाजारखाला के टेलीफोन एक्सचेंज के पास किसी काम के लिए खुदाई चल रही है। खुदाई के दौरान मजदूरों को एक मटके में सिक्के दिखे। मजदूरों ने जब देखा कि ये चांदी के सिक्के हैं तो मजदूरों में छीनाझपटी शुरू हो गई। जिसके जो हाथ लगा, वो लेकर मौके से भाग निकला। जो सिक्के मिले हैं, जो ब्रिटिश काल के हैं। इन पर साल 1917 और इंडिया का एक रुपया लिखा हुआ है।