scriptयूपी में पुलिस अफसरों के तबादले, लखनऊ को मिले सात एसीपी, नोएडा को पांच, देखें लिस्ट | Lucknow Noida ACP list transfer list | Patrika News

यूपी में पुलिस अफसरों के तबादले, लखनऊ को मिले सात एसीपी, नोएडा को पांच, देखें लिस्ट

locationलखनऊPublished: Jan 16, 2020 06:14:27 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

उत्तर प्रदेश के दो शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ और नोएडा के लिए पुलिस उपाधीक्षकों (डीसीपी) की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये हैं

IPS transfer list

यूपी में 13 अफसरों के तबादले, लखनऊ को मिले सात एसीपी, नोएडा को पांच, देखें लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 13 पुलिस अफसरों के तबादले किये हैं। उत्तर प्रदेश के दो शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ और नोएडा के लिए पुलिस उपाधीक्षकों (डीसीपी) की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये हैं। लखनऊ में 07, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 05 और बुलंदशहर में एक डीसीपी स्तर के अफसर की तैनाती की गई है। आइपीएस अफसर विवेक रंजन राय, अनिल कुमार, इंद्र प्रकाश सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, राजकुमार, श्वेता श्रीवास्तव और त्रिपुरारी पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) लखनऊ बनाया गया है। वहीं, सुशील कुमार गंगा प्रसाद, आशुतोष कुमार, नितिन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, और बृजनंदन राय को सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस वंदना शर्मा को बुलंदशहर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कमिश्नर प्रणाली लागू करने को मंजूरी दे दी है। शुरुआत में नोएडा और लखनऊ में कमिश्नर प्रणाणी को मंजूरी दी गई है। अगर रिजल्ट बेहतर रहा तो आने वाले दिनों यूपी के कई बड़े शहरों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया जा सकता है।
यूपी में 13 आइपीएस अफसरों के तबादले, लखनऊ को मिले सात एसीपी, नोएडा को पांच, देखें लिस्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो