scriptजिस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर नरेंद्र मोदी जी है उस @Paytm को बैन क्यों नहीं किया, ओमप्रकाश राजभर ने पूछा सवाल | Lucknow Omprakash Rajbhar Question Paytm Brand Ambassador Modi Ban | Patrika News

जिस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर नरेंद्र मोदी जी है उस @Paytm को बैन क्यों नहीं किया, ओमप्रकाश राजभर ने पूछा सवाल

locationलखनऊPublished: Jun 30, 2020 02:10:58 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

भारत ने आज 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने बेहद खुशी के साथ इस बैन का स्वागत किया।

जिस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर नरेंद्र मोदी जी है उस @Paytm को बैन क्यों नहीं किया, ओमप्रकाश राजभर ने पूछा सवाल

जिस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर नरेंद्र मोदी जी है उस @Paytm को बैन क्यों नहीं किया, ओमप्रकाश राजभर ने पूछा सवाल

लखनऊ. भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार यह मांग कर रहे हैं कि चीन की कम्पनियों का लाइसेंस रद कर दिया जाए और चीन की वस्तुओं का बहिष्कार किया जाए। भारत ने आज 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने बेहद खुशी के साथ इस बैन का स्वागत किया।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक ट्विट कर सरकार से सवाल पूछे कि केंद्र सरकार द्वारा #59chineseapps बैन का हम स्वागत करते है। चीन की हिम्मत नहीं है कि भारत का कोई मोबाइल ऐप बैन कर दे। ऐप बैन करने की जंग में मोदीजी ने चीन को हरा दिया है लेकिन जिस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर नरेंद्र मोदी जी है उस @Paytm को बैन क्यों नहीं किया? ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि भारत की आंतरिक सुरक्षा-संप्रभुता के लिए चीनी वस्तुओं के आयात से संबंधित सभी लाइसेंस निरस्त करने की आवश्यकता है। हमारे देश के 20 वीर शहीदों की शहादत का बदला अभी पूरा नही हुआ है।
@Paytm एक भारतीय कम्पनी है। पर उसका 40 फीसद शेयर चीन की कम्पनी अलीबाबा के पास है। पेटीएम के 15 करोड़ यूजर हैं। केंद्र सरकार ने अलग—अलग तरीके के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के एप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे ऐप भी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो