लखनऊ

यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों की उच्चस्तरीय जांच हो : ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज कहाकि, आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में जहरीली शराब इन तक पहुंची कैसे रही है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

लखनऊNov 24, 2020 / 05:28 pm

Mahendra Pratap

यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों की उच्चस्तरीय जांच हो : ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ. यूपी में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज कहाकि, आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में जहरीली शराब इन तक पहुंची कैसे रही है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, उप्र में लगातार जहरीली शराब से मौत हो रही है, लखनऊ, मथुरा के बाद अब जहरीली शराब से प्रयागराज में छह मौत और 15 अस्पताल में भर्ती, आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में जहरीली शराब इन तक पहुंची कैसे रही है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
ओमप्रकाश राजभर ने आगे लिखा कि, उप्र में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का जिम्मेदार कौन? सुभासपा मांग करता है कि तत्काल शराबबंदी लागू करें, योगी सरकार में ऐसा कोई अपराध नहीं बचा जो नहीं हुआ जबकि पुलिस व प्रशासन स्वयं कई अपराधों में लिप्त हैं। रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं व मा. मुख्यमंत्रीजी स्वयं हिन्दू-मुस्लिम कर रहे हैं।

Home / Lucknow / यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों की उच्चस्तरीय जांच हो : ओमप्रकाश राजभर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.