script

धान खरीद में अनियमितता पर सीएम योगी सख्त, 10 पर एफआईआर

locationलखनऊPublished: Oct 22, 2020 01:17:10 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

आठ प्रभारियों समेत 10 के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआरपांच प्रभारी निलंबित, चार को प्रतिकूल प्रविष्टि, 21 को चेतावनी और 178 को नोटिस

धान खरीद में अनियमितता पर सीएम योगी सख्त, 10 पर एफआईआर

धान खरीद में अनियमितता पर सीएम योगी सख्त, 10 पर एफआईआर

लखनऊ. धान खरीद में अनियमितता को लेकर सीएम योगी का रुख बेहद कड़ा है। और शासन स्तर पर ऐसी हर शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है। इसी के तहत धान क्रय केंद्रों के आठ प्रभारियों समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बरेली मंडल के पांच केद्र प्रभारियों को निलंबित किया जा चुुका है। चार केंद्र प्रभारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि, 21 के खिलाफ चेतावनी, 178 के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुल मिलाकर अब तक 208 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
जिन क्रय केंद्र के प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनमें पीलीभीत के 3, बरेली, कानपुर नगर, हरदोई के एक-एक, शाहजहांपुर के दो हैं। इसके अलावा हरदोई के एक बिचौलिये और अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
अब तक 1542566 कुंतल धान की खरीद :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि हर किसान के धान का एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर धान खरीदा जाना चाहिए। इसके लिए संबधित जिले के डीएम जवाबदेह होंगे। इस क्रम में खरीफ के मौजूदा सीजन में अब तक 21 हजार से अधिक किसानों से 1542566 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। कृषि विभाग के पोर्टल पर अब तक 477121 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें से 293073 का सत्यापन भी हो चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो