scriptयूपी बोर्ड 2021 की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर ग्रहण, 24 अप्रैल नहीं अब मई में हो सकती हैं परीक्षाएं | Lucknow Panchayat Election 10th 12th exam grahan 24 April UP Board Exa | Patrika News

यूपी बोर्ड 2021 की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर ग्रहण, 24 अप्रैल नहीं अब मई में हो सकती हैं परीक्षाएं

locationलखनऊPublished: Mar 23, 2021 02:54:41 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

पर अब ऐसा लगता है कि यूपी बोर्ड 2021 परीक्षाएं 24 अप्रैल से न शुरू होकर मई 2021 के पहले सप्ताह से शुरू होंगी

यूपी बोर्ड 2021 की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर ग्रहण, 24 अप्रैल नहीं अब मई में हो सकती हैं परीक्षाएं

यूपी बोर्ड 2021 की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर ग्रहण, 24 अप्रैल नहीं अब मई में हो सकती हैं परीक्षाएं

लखनऊ. यूपी बोर्ड 2021 की 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 अप्रैल से होनी हैं। पर अब ऐसा लगता है कि यूपी बोर्ड 2021 परीक्षाएं 24 अप्रैल से न शुरू होकर मई 2021 के पहले सप्ताह से शुरू होंगी। यूपी ग्राम पंचायत चुनाव की वजह से यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करीब करीब तय है। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा एक कार्यक्रम बताया था कि, पंचायत चुनाव 2021 के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। नई तारीखें पंचायत चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार ही तय होंगी। इस हिसाब से लगता है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, पंचायत चुनाव की वजह से टल जाएं।
सावधान! बाजार में बिक रही नकली लाल मिर्च, ऐसे करें पहचान

चुनाव के लिए कम से कम 42 दिन चाहिए :- उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के आरक्षण लिस्ट पर निर्देश देते हुए लखनऊ हाईकोर्ट ने कहाकि, आरक्षण की संशोधित लिस्ट 27 मार्च तक जारी करे और 25 मई तक पंचायत चुनाव पूरे करा लें। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग मुस्तैद हो गया है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि 27 मार्च तक अधिसूचना जारी करने के बाद भी विधिवत चुनाव कराने के लिए कम से कम 42 दिन चाहिए। चार चरण में जिलेवार सभी पदों का एक साथ चुनाव कराने की योजना है। अगर 42 दिन मिलेंगे तो प्रत्येक चरण में प्रचार के लिए एक सप्ताह का समय दिया जा सकेगा। ऐसा विचार करने पर आयोग चाहता है कि बोर्ड की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह तक टल जाएं, ताकि मतगणना आदि भी उससे पहले करा ली जाए। सीबीएसई की परीक्षाएं भी चार मई से शुरू हो रही हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ाने पर विचार :- अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि, पंचायत चुनाव की वजह से यूपी बोर्ड परीक्षाएं एक सप्ताह आगे बढ़ाने पर विचार हो रहा है। उत्तर राज्य निर्वाचन आयोग का मानना है कि 30 अप्रैल तक का समय मिलने पर हम चार चरणों के मतदान की प्रक्रिया तो पूरी ही कर लेंगे। मतगणना तीन-चार मई को कराई जा सकती है।
27 दिन में चुनाव कठिन :- राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी जेपी सिंह के अनुसार, आयोग ने सरकार से आग्रह किया है कि 27 दिन में चुनाव कराने में कठिनाई होगी इसलिए बोर्ड परीक्षाओं को करीब दो सप्ताह तक के लिए टाल दिया जाए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से 11 मई तक प्रस्तावित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो