scriptपुलिस प्रताड़ना से त्रस्त होकर हिस्ट्रीशीटर की बहन ने खाई नींद की गोलियां, न्याय की गुहार के लिए विधानभवन गेट पहुंची | Lucknow Police harassment Stricken History Sheeter sister Sleeping pil | Patrika News

पुलिस प्रताड़ना से त्रस्त होकर हिस्ट्रीशीटर की बहन ने खाई नींद की गोलियां, न्याय की गुहार के लिए विधानभवन गेट पहुंची

locationलखनऊPublished: Oct 22, 2020 04:27:20 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

विधानभवन गेट पर सीरियल किलर सोहराब के साढ़ू की बहन बेबी खान बदहवास हालत में पहुंचकर चीखने लगी।

पुलिस प्रताड़ना से त्रस्त होकर हिस्ट्रीशीटर की बहन ने खाई नींद की गोलियां, न्याय की गुहार के लिए विधानभवन गेट पहुंची

पुलिस प्रताड़ना से त्रस्त होकर हिस्ट्रीशीटर की बहन ने खाई नींद की गोलियां, न्याय की गुहार के लिए विधानभवन गेट पहुंची

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. विधानभवन गेट पर सीरियल किलर सोहराब के साढ़ू की बहन बेबी खान बदहवास हालत में पहुंचकर चीखने लगी। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बेबीखान को पकड़ कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर महिला ने नाका पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वैस पिछले 10 दिन में विधानभवन गेट पर यह पांचवा का केस हैै।
बेबी खान ने बताया कि वह राजाजीपुरम इरम कॉलेज के पास रहती है। उसके भाई भइयू के खिलाफ चेन लूट का मुकदमा दर्ज हैं। भाई फरार है और पुलिस उसे परेशान करती है। और भाई को पकड़वाने का दबाव बनाती है। साथ ही जेल भेजने की धमकी देती है। बेबी ने बताया कि पुलिस की प्रताड़ना से त्रस्त होकर उसने नींद की गोलियां खा ली और न्याय की आस लेकर विधानभवन के गेट पर पहुंची। महिला ने बताया कि अगर पुलिस ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया तो वह जान दे देगी। उसका उसके भाई से कोई लेना देना नहीं है।
पूछताछ को गई होगी पुलिस : इंस्पेक्टर हजरतगंज

इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि महिला के भाई पर दो-तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके यहां पूछताछ करने गई होगी। इस पर वह पुलिस पर आरोप लगा रही है। महिला को सिविल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
भइयू, सीरियल किलर गैंग का सक्रिय बदमाश :- स्पेक्टर नाका सुजीत दुबे ने बताया कि भइयू, सीरियल किलर गैंग का सक्रिय बदमाश है। वह कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चेन लूट, गुंडा टैक्स, मारपीट समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। भइयू, बेबीखान के घर आता जाता है। पुलिस को सूचना मिली थी इसकी। महिला से न तो किसी प्रकार की अभद्रता हुई है और न ही उसे धमकी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो