script

लखनऊ पुलिस ढूंढ़ रही सीएए-एनआरसी में नामजद आठ फरार आरोपी, घर पर डुगडुगी बजा कर चस्पा किया नोटिस

locationलखनऊPublished: Nov 03, 2020 11:34:02 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

अगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं तो धारा 83 के तहत होगी कुर्की की कार्रवाई

लखनऊ पुलिस ढूंढ़ रही सीएए-एनआरसी में नामजद आठ फरार आरोपी, घर पर डुगडुगी बजा कर चस्पा किया नोटिस

लखनऊ पुलिस ढूंढ़ रही सीएए-एनआरसी में नामजद आठ फरार आरोपी, घर पर डुगडुगी बजा कर चस्पा किया नोटिस

लखनऊ. लखनऊ में सीएए-एनआरसी के खिलाफ 19 दिसंबर को प्रदर्शन हुआ था, इसमें 27 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 19 आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी है पर 8 आरोपी लापता हैं। इन आठ आरोपियों की तलाश में लखनऊ पुलिस ने धारा 82 के तहत उनके घर के बाहर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया है। इसके बाद भी अगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं तो पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई करेगी।
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने बताया कि, ठाकुरगंज थाने में एनआरसी की हिंसा में शामिल 27 ऐसे आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया गया था। इनमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया था, हालांकि 7 आरोपियों ने कोर्ट से गिरफ्तारी का स्टे ले लिया था। जिसके बाद बचे 8 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए धारा 82 की कार्रवाई की गई है। जिसमें उनके घर के बाहर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा की गई है। और अगर नहीं मिले तो अब आगे 83 की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें इन आरोपियों के संपत्ति की कुर्की कर दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो