लखनऊ

लखनऊ पुलिस ढूंढ़ रही सीएए-एनआरसी में नामजद आठ फरार आरोपी, घर पर डुगडुगी बजा कर चस्पा किया नोटिस

अगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं तो धारा 83 के तहत होगी कुर्की की कार्रवाई

लखनऊNov 03, 2020 / 11:34 am

Mahendra Pratap

लखनऊ पुलिस ढूंढ़ रही सीएए-एनआरसी में नामजद आठ फरार आरोपी, घर पर डुगडुगी बजा कर चस्पा किया नोटिस

लखनऊ. लखनऊ में सीएए-एनआरसी के खिलाफ 19 दिसंबर को प्रदर्शन हुआ था, इसमें 27 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 19 आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी है पर 8 आरोपी लापता हैं। इन आठ आरोपियों की तलाश में लखनऊ पुलिस ने धारा 82 के तहत उनके घर के बाहर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया है। इसके बाद भी अगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं तो पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई करेगी।
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने बताया कि, ठाकुरगंज थाने में एनआरसी की हिंसा में शामिल 27 ऐसे आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया गया था। इनमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया था, हालांकि 7 आरोपियों ने कोर्ट से गिरफ्तारी का स्टे ले लिया था। जिसके बाद बचे 8 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए धारा 82 की कार्रवाई की गई है। जिसमें उनके घर के बाहर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा की गई है। और अगर नहीं मिले तो अब आगे 83 की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें इन आरोपियों के संपत्ति की कुर्की कर दी जाएगी।

Home / Lucknow / लखनऊ पुलिस ढूंढ़ रही सीएए-एनआरसी में नामजद आठ फरार आरोपी, घर पर डुगडुगी बजा कर चस्पा किया नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.