scriptसीएम योगी पर कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी का व्यंग्य कहा, ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’ | Lucknow Priyanka Gandhi CM Yogi Corona positive irony | Patrika News

सीएम योगी पर कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी का व्यंग्य कहा, ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’

locationलखनऊPublished: Jul 13, 2020 05:22:59 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का नया फार्मूला लेकर आए हैं। जिसमें पांच दिन खुलेगा और दो दिन बंद रहेगा। इस पर यूपी सरकार को घेरे में लेते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहाकि ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’ है।

सीएम योगी पर कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी का व्यंग्य कहा, ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’

सीएम योगी पर कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी का व्यंग्य कहा, ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर फैल चुका है। रोजाना करीब हजार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिल रह हैं। हालात दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है। योगी सरकार के सारे प्रयास काम नहीं आ रहे हैं। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए अभी यूपी सरकार ने 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया था। पर हालात जस की तस है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का नया फार्मूला लेकर आए हैं। जिसमें पांच दिन खुलेगा और दो दिन बंद रहेगा। इस पर यूपी सरकार को घेरे में लेते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहाकि ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’ है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को योगी सरकार पर कोरोना को लेकर व्यंग्य करते हुए एक ट्विट लिखा, जिसमें उत्तर प्रदेश को तीन दिन का कोरोना चार्ट पेश किया, पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले 10 July-1347, 11 July-1403, 12 July-1388 हैं। लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है। ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’। प्रियंका गांधी ने ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया है जिसमें लिखा है कि यूपी में अब सिर्फ तीन दिनों में 5,000 केस हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो