scriptपीसीएस अफसर मणिमंजरी राय की मौत की पारदर्शी जांच करे यूपी सरकार, प्रियंका गांधी की मांग | Lucknow Priyanka Gandhi PCS Manimanjari Rai Case inquiry | Patrika News

पीसीएस अफसर मणिमंजरी राय की मौत की पारदर्शी जांच करे यूपी सरकार, प्रियंका गांधी की मांग

locationलखनऊPublished: Jul 12, 2020 04:08:27 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में जांच की मांग की है।

पीसीएस अफसर मणिमंजरी राय की मौत की पारदर्शी जांच करे यूपी सरकार, प्रियंका गांधी की मांग

पीसीएस अफसर मणिमंजरी राय की मौत की पारदर्शी जांच करे यूपी सरकार, प्रियंका गांधी की मांग

लखनऊ. बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में जांच की मांग की है। प्रियंका ने कहाकि परिवार के लोग काफी परेशान हैं। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। राय के पिता ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया था।
प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, ‘बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के साथ अचानक घटी दुखद घटना से उनके परिजन परेशान हैं। परिजनों का कहना है कि इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए। मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसमें एक पारदर्शी जांच कर सभी तथ्यों को सामने लाने का निवेदन किया है। आशा है कि मणि मंजरी जी के परिजनों को न्याय मिलेगा।’
प्रियंका गांधी इस मामले में पहले भी जांच की मांग कर चुकी हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, ‘बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे। मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो