scriptरेलवे ने आज से बंद की लखनऊ-प्रयागराज के बीच ये आठ स्पेशल ट्रेनें | Lucknow railway order Lucknow Prayagraj 8 special trains today Close | Patrika News

रेलवे ने आज से बंद की लखनऊ-प्रयागराज के बीच ये आठ स्पेशल ट्रेनें

locationलखनऊPublished: Feb 17, 2021 01:16:27 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

रेलवे के नए आदेश के तहत लखनऊ-प्रयागराज के बीच चलने वाली आठ स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया गया है।

रेलवे ने आज से बंद की लखनऊ-प्रयागराज के बीच ये आठ स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने आज से बंद की लखनऊ-प्रयागराज के बीच ये आठ स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ. राजधानी लखनऊ से प्रयागराज आने जाने वाले रेल यात्रियों को अब परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे के नए आदेश के तहत लखनऊ-प्रयागराज के बीच चलने वाली आठ स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। यह रेलवे का यह फैसला 17 फरवरी से लागू हो जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक इन आठ ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा था। बंद होने वाली आठ स्पेशल ट्रेनों के नाम को जानिए।
आजादी के बाद भारत में पहली बार एक महिला शबनम को दी जाएगी फांसी

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि, लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलने वाली 8 ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद किया जा रहा हैं। यह आदेश 17 फरवरी से लागू हो गया है। अगले आदेश तक यह ट्रेनें इस रूट पर बंद रहेंगी।
ये 8 ट्रेनें आज से नहीं दौड़ेंगी पटरी पर :-

1. प्रयागराज संगम से लखनऊ एक्सप्रेस, वाया प्रतापगढ़,अमेठी, रायबरेली (04237)।

2. लखनऊ से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, वाया रायबरेली, अमेठी प्रतापगढ़ (04238)।

3. प्रयागराज संगम से फैजाबाद एक्सप्रेस, वाया प्रतापगढ़, सुल्तानपुर (04239)।
4. फैजाबाद से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ (04240)।

5. प्रयागराज संगम से जौनपुर जं० एक्सप्रेस वाया फूलपुर, जंघई, मरियाहू, (04241)।

6. जौनपुर जंक्शन से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस वाया मरियाहू, जंघई, फूलपुर (04242)।
7. प्रयागराज संगम से जौनपुर जंक्शन एक्सप्रेस वाया फूलपुर,जंघई, मरियाहू (04243)।

8. जौनपुर जंक्शन से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस वाया मरियाहू, जंघई, फूलपुर (04244)।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z9nla
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो