scriptप्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए तोहफा, रेलवे चलाएगा पांच व छह सितंबर को 10 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें | Lucknow railway run Competitive exam Special train 5-6 September | Patrika News

प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए तोहफा, रेलवे चलाएगा पांच व छह सितंबर को 10 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

locationलखनऊPublished: Sep 04, 2020 12:19:56 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

सुल्तानपुर, दिल्ली और बनारस रूट पर जाने वाले प्रतियोगी परीक्षार्थियों को होगा फायदा

प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए तोहफा, रेलवे चलाएगा पांच व छह सितंबर को 10 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए तोहफा, रेलवे चलाएगा पांच व छह सितंबर को 10 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ. आने वाले रविवार छह सितम्बर को उत्तर प्रदेश में कई प्रतियोगी परीक्षा होने वाली हैं। इन प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए रेलवे लखनऊ से पांच-पांच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर रेलवे पांच सितंबर को लखनऊ से वाराणसी, दिल्ली व सुलतानपुर के बीच पांच जोड़ी ट्रेनों को चलाएगा। इनमें दो-दो जोड़ी दिल्ली और वाराणसी व एक जोड़ी ट्रेन सुलतानपुर के बीच आवागमन करेगी। इन ट्रेनों का संचालन 5 व 6 सितंबर को दोनों ओर से होगा।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि वाराणसी से ट्रेन 5 सितंबर को शाम 4:00 बजे चलकर रात 11:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 6 सितंबर को लखनऊ से शाम 6:50 बजे रवाना होकर बाराबंकी के रास्ते सुबह 3:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन 5 सितंबर को वाराणसी से शाम 4:30 बजे रवाना होकर रायबरेली के रास्ते रात 10.35 बजे चारबाग पहुंचेगी। वापसी में 6 सितंबर को ये ट्रेन लखनऊ से रात 8:00 बजे रवाना होकर रात 2:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
जानिए ट्रेनों के आने-जाने की तारीख और समय :-

5 अगस्त को चारबाग से रात 8 बजे चलकर सुबह 5 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यही ट्रेन छह सितंबर को दिल्ली से रात 8:50 बजे रवाना होकर सुबह 5:15 बजे चारबाग आएगी। ये ट्रेनें कानपुर के रास्ते चलेंगी।
दूसरी ट्रेन 5 सितंबर को लखनऊ से शाम 7:00 बजे रवाना होकर मुरादाबाद के रास्ते सुबह 5:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 6 सितंबर को ये ट्रेन दिल्ली से शाम 7:50 बजे रवाना होकर सुबह 5:30 बजे चारबाग आएगी।
5 सितंबर को सुलतानपुर से शाम 7:00 बजे चलकर रात 9:45 बजे चारबाग पहुंचेगी। वापसी में 6 सितंबर को लखनऊ से शाम 7:30 बजे रवाना होकर रात 10:45 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो