scriptLucknow's Ayushi Chauhan increased the city's honor, got 98.6 | CBSE Result 2023: लखनऊ की आयुषी चौहान ने बढ़ाया शहर का मान, परीक्षा में मिले 98.6 प्रतिशत | Patrika News

CBSE Result 2023: लखनऊ की आयुषी चौहान ने बढ़ाया शहर का मान, परीक्षा में मिले 98.6 प्रतिशत

locationलखनऊPublished: May 12, 2023 05:39:59 pm

Submitted by:

Virat Sharma

Lucknow News: राजधानी लखनऊ की आयुषी चौहान ने तीन विषयो में 100-100 अंक प्राप्त किए हैं।

CBSE Result 2023: लखनऊ की आयुषी चौहान ने बढ़ाया शहर का मान, परीक्षा में मिले 98.6 प्रतिशत
लखनऊ की टॉपर आयुषी चौहान
सीबीएसई ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। बता दें कि इस साल इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। तो वहीं लड़कियों के पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.