scriptभाजपा पर बरसे संजय सिंह कहा, अडानी के ग़ुलाम काला कृषि बिल वापस लेने को तैयार नहीं | Lucknow Sanjay Singh BJP Lashed Adani Slave Black agricultural bill | Patrika News

भाजपा पर बरसे संजय सिंह कहा, अडानी के ग़ुलाम काला कृषि बिल वापस लेने को तैयार नहीं

locationलखनऊPublished: Jan 22, 2021 04:56:17 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

ग़ुलामी में वफ़ादारी कोई मोदी सरकार से सीखे : संजय सिंह

भाजपा पर बरसे संजय सिंह कहा, अडानी के ग़ुलाम काला कृषि बिल वापस लेने को तैयार नहीं

भाजपा पर बरसे संजय सिंह कहा, अडानी के ग़ुलाम काला कृषि बिल वापस लेने को तैयार नहीं

लखनऊ. किसान आंदोलन के समर्थन में भाजपा सरकार पर बरसते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहाकि, ग़ुलामी में वफ़ादारी कोई मोदी सरकार से सीखे। किसान आंदोलन पर है पर सरकार कृषि बिल वापस लेने को तैयार नहीं।
प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से 2 भट्ठा मजदूरों की मौत, दो की हालात गंभीर

इस ठंड में अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के हाल को देखकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने टि्वट करते हुए लिखा कि, ग़ुलामी में वफ़ादारी कोई मोदी सरकार से सीखे। 70 किसान शहीद हो चुकें हैं। किसान कड़कती ठंड में 2 महीने से लाठियां खाकर भी आंदोलन पर है। लेकिन अडानी के ग़ुलाम काला कृषि बिल वापस लेने को तैयार नहीं।
आदित्यनाथ जी के राज में शिक्षा बदहाल :- एक दूसरे टि्वट में योगी सरकार को आइना दिखाते हुए संजय सिंह ने लिखा कि,नीति आयोग ने कहा शिक्षा में दिल्ली न.1, आदित्यनाथ जी के राज में शिक्षा बदहाल। स्कूल देखने के जुर्म में आपको जेल हो सकती है। अब यूपी की जनता तय करेगी अच्छी शिक्षा अच्छा अस्पताल चाहिए या जाति-धर्म गुण्डागर्दी अपराध में उलझा आदित्यनाथ का राज?
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ytgjv
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो